scriptगजब! कोरोना काल में शराबियों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, ठेके खुलते ही गटक गए 472 करोड़ की शराब | record whisky and beer sale in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गजब! कोरोना काल में शराबियों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, ठेके खुलते ही गटक गए 472 करोड़ की शराब

गाजियाबाद में कुल 508 शराब की दुकानें हैं। मार्च 2020 में कोरोना के चलते कम हुई थी बिक्री। जिले में 63 लाख 48 हज़ार 63 बियर की बोतलों की बिक्री हुई है।

गाज़ियाबादJul 29, 2021 / 11:47 am

Rahul Chauhan

whiksy.jpeg
गाजियाबाद। कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों के काम धंधे पूरी तरह ठप हो गए तो वहीं गाजियाबाद में इस दौरान शराब (whisky sale in 2021) की बड़ी मात्रा में बिक्री हुई है। कारण, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के चलते महज 3 महीने के अंदर गाजियाबाद में रहने वाले लोग 472 करोड़ की शराब पी चुके हैं। शराब की इस बिक्री से आबकारी विभाग को करीब 354 करोड़ का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जिले में 63 लाख 48 हज़ार 63 बियर की ठंडी बोतलों की भी बिक्री हुई है। बड़ी बात यह है कि शराब की इतनी बड़ी मात्रा में बिक्री उस वक्त हुई है जब अप्रैल के आखिर में ही शराब की दुकानों को संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था। यदि इस दौरान भी शराब की दुकानों को बंद नहीं किया जाता तो शराब की बिक्री और भी बढ़ जाती।
यह भी पढ़ें

एनसीआर से सटे जिलों में जमीन के नीचे तेजी से गिर रहा जल स्तर, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में कुल 508 शराब की दुकान हैं।जिन पर मार्च 2020 में कोविड-19 संक्रमण के चलते शराब की बिक्री कम हुई थी। इन शराब की दुकानों पर पिछले 3 महीने में शराब की बिक्री एवं लाइसेंस शुल्क से 195 करोड रुपए का विभाग को राजस्व प्राप्त हुआ। लेकिन इस वर्ष के 3 महीनों में जिले में 472 करोड़ की शराब बिक्री होने से विभाग को 354 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।
35 लाख शराब की बोतल की हुई बिक्री

जिला आबकारी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान 35 लाख अंग्रेजी शराब की बोतल और 35 लाख लीटर देशी शराब की बिक्री हुई है। अपै्रल माह में अंग्रेजी शराब की 11,23,556 ब्लक लीटर में 10,49,430 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) की बिक्री हुई। जबकि बीयर की 23,81,843 बोतल बेची गईं। वहीं मई में अंग्रेजी शराब की 12,18,917 बल्क लीटर में 15,00,089 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) और बीयर की 18,33,019 बोतल की बिक्री हुई है।
यह भी पढ़ें

बाघों की सुरक्षा लिए यूपी में बनेंगे चार रेस्क्यू सेंटर, चार साल में बाघों की संख्या में भारी इजाफा

जून की बात करें तो अंग्रेजी शराब 12,50,110 बल्क लीटर में 10,79,490 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) और बीयर की 21,33,201 बोतल की बिक्री हुई, जबकि वर्ष-2020 में अप्रैल में शून्य होने के बाद मई में 92,5,672 बल्क लीटर 9,15,059 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) अंग्रेजी शराब और बीयर की 20,42,210 बोतल बेची गई थी। जून में अंग्रेजी शराब की 10,05,367 बल्क लीटर 8,38,465 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) 35,84,287 बोतल की बिक्री की गई।

Home / Ghaziabad / गजब! कोरोना काल में शराबियों ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, ठेके खुलते ही गटक गए 472 करोड़ की शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो