scriptस्‍कूल में बिजली नहीं आने पर BJP MLA ने किया ऊर्जा मंत्री को फोन, लाइट आने पर बच्‍चों ने बोला Thank You | Sahibababd BJP MLA Sunil Sharma Teach Children In School | Patrika News
गाज़ियाबाद

स्‍कूल में बिजली नहीं आने पर BJP MLA ने किया ऊर्जा मंत्री को फोन, लाइट आने पर बच्‍चों ने बोला Thank You

Ghaziabad के एक स्‍कूल का बिजली विभाग ने काटा था कनेक्‍शन
उत्‍तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से फोन पर की बात
Sahibabad BJP MLA सुनील शर्मा ने बच्‍चों को पढ़ाया भी

गाज़ियाबादSep 05, 2019 / 11:12 am

sharad asthana

sunil_sharma2.jpg
गाजियाबाद। कौशांबी भोपुरा स्थित एक प्राइमरी स्कूल का बिजली विभाग ने कनेक्‍शन काट दिया था। कई दिन चक्‍कर काटने के बाद भी जब लाइट नहीं आई तो मामला भाजपा विधायक सुनील शर्मा के पास पहुंचा। इस पर उन्‍होंने बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से फोन पर उसको लेकर बात की। इसके बाद बिजली विभाग ने सरकारी स्‍कूल की बिजली आपूर्ति बहाल कराई। बिजली आने के बाद विधायक सुनील शर्मा ने बच्‍चों की क्‍लास भी ली।
यह भी पढ़ें

Teachers Day: प्राइवेट स्‍कूल छोड़कर बच्‍चों ने अखलाक के स्‍कूल में लिया दाखिला, सीएम ने दिए 25 हजार रुपये

कौशांबी भोपुरा स्थित प्राइमरी स्कूल का मामला

गाजियाबाद के कौशांबी भोपुरा स्थित प्राइमरी स्कूल का बिल जमा नहीं होने पर विभाग ने कनेक्‍शन काट दिया था। इस वजह से बच्चे 5-6 दिन गर्मी में पढ़ते रहे। इसकी जानकारी साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को मिली तो उन्‍होंने फौरन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से फोन पर बात की। इसके बाद स्‍कूल में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। फिर सुनील शर्मा भोवापुर और वसुंधरा प्रह्लादगढ़ी विद्यालय में गए। वहां उन्‍होंने बच्चों को पढ़ाया भी। विधायक ने बच्‍चों को बैग भी बांटे।
यह भी पढ़ें

साेना हुआ सस्ता चांदी में भी गिरावट दर्ज

sunil_sharma1.jpg
लोगों से की यह अपील

वहीं, बिजली आने के बाद बच्चों और स्टाफ के चेहरे पर खुशी दिखी। इसको लेकर बच्चों ने विधायक को थैंक्यू कहा। विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा है क‍ि वह बिना किसी वार्ता या पूर्व सूचना के सरकारी स्‍कूल का कनेक्‍शन नहीं काटें। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने फेसबुक पेज पर लोगों की अपील की कि वे भी एक दिन का समय निकालकर स्‍कूल में बच्‍चों को पढ़ाएं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / स्‍कूल में बिजली नहीं आने पर BJP MLA ने किया ऊर्जा मंत्री को फोन, लाइट आने पर बच्‍चों ने बोला Thank You

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो