scriptनिर्माणाधीन गौर एयरोसिटी मॉल में बड़ा हादसा, शटरिंग गिरने से दबे मजदूर, मौत की सूचना | under construction gaur aerocity mall in ghaziabad gets major accident | Patrika News
गाज़ियाबाद

निर्माणाधीन गौर एयरोसिटी मॉल में बड़ा हादसा, शटरिंग गिरने से दबे मजदूर, मौत की सूचना

उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन मॉल का लिंटर गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

गाज़ियाबादJan 15, 2024 / 03:51 pm

Aman Pandey

under construction gaur aerocity mall in ghaziabad gets major accident
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में निर्माणधीन मॉल का लिंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। रविवार देर रात निर्माणधीन मॉल का लेंटर गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।
देर रात 12 बजे हुआ हादसा
गाजियाबाद स्थित थाना टीला मोड़ क्षेत्र में निर्माणधीन मॉल बनाने का कार्य चल रहा था। भोपुरा में बन रहे गौर एयरोसिटी मॉल में रविवार देर रात लगभग 12 बजे अचानक लेंटर गिर गया।
लेंटर गिरने से वहां काम करने वाले 16 श्रमिक मलबे में दब गए, जबकि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। 9 घायल श्रमिकों का इलाज एमएमजी अस्पताल में चल रहा है, 6 घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल में ले गए।
ये लोग घायल

कुछ घायल श्रमिकों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें शाहनूर (20), शकरीन (18), रामकिशन (20), जैरुल खान (22), मोबीन (23) , बबलू (20), पप्पू (36) घायल हैं। एक श्रमिक अमित कुमार (22) निवासी ग्राम मनौता जिला अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News/ Ghaziabad / निर्माणाधीन गौर एयरोसिटी मॉल में बड़ा हादसा, शटरिंग गिरने से दबे मजदूर, मौत की सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो