scriptअब गाड़ी का यह नंबर लेने के लिए एडवांस में देने होंगे 1 लाख रुपये | UP Transport Department increase VIP number Registration Fees | Patrika News
गाज़ियाबाद

अब गाड़ी का यह नंबर लेने के लिए एडवांस में देने होंगे 1 लाख रुपये

Highlights

Uttar Pradesh Transport Department ने बढ़ाई रजिस्‍ट्रेशन फीस
VIP नंबरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बढ़ाया गया पंजीकरण शुल्‍क
प‍हले वाहन मालिक को देने पड़ते थे पांच हजार रुपये

गाज़ियाबादOct 01, 2019 / 03:30 pm

sharad asthana

note.jpg
गाजियाबाद। अब अगर आपको अपनी गाड़ी के लिए वीआईपी (VIP) नंबर चाहिए तो जेब ज्‍यादा ढीली करनी पड़ेगी। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) परिवहन विभाग की तरफ से वीआईपी नंबरों की रजिस्‍ट्रेशन फीस बढ़ा दी गई है। गाड़ी के ऐसे नंबरों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें

फिर आम आदमी को लगा बड़ा झटका, इतनी महंगी हो गई रसोई गैस

फीस देकर ही शामिल हो सकते हैं ऑनलाइन बोली में

उत्‍तर प्रदेश परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department) ने वीआईपी (VIP) नंबरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पंजीकरण शुल्‍क को बढ़ा दिया है। अभी तक इसके लिए वाहन मालिक को पांच हजार रुपये देने पड़ते थे। इसके बाद ही वे वीआईपी नंबरों की बोली में शामिल हो सकते थे। अब वाहन मालिक को ऐसे नंबर के लिए एक लाख रुपये एडवांस देने पड़ेंगे। रजिस्‍ट्रेशन के बाद ही वाहन मालिक ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays: लगातार तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम

बाइक म‍ालिक को देने होंगे 20 हजार रुपये

एआरटीओ प्रशासन विश्‍वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वीआईपी नंबरों का पंजीकरण शुल्‍क बढ़ा दिया गया है। पहले कार स्‍वामी को ऐसे नंबरों के रजिस्‍ट्रेशन के लिए पांच हजार रुपये देने पड़ते थे। अब इसको बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, बाइक म‍ालिक को रजिस्‍ट्रेशन के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। ऑनलाइन बोली के बाद इस रजिस्‍ट्रेशन फीस को कम दिया जाता है। इन नंबरों को भी चार वर्गों में बांटा गया है। उन्‍होंने कहा कि सबसे ज्यादा अति आकर्षण नंबरों का पंजीकरण मूल्य है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / अब गाड़ी का यह नंबर लेने के लिए एडवांस में देने होंगे 1 लाख रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो