गाज़ियाबाद

बड़ी खबर: ये हैं उत्‍तर प्रदेश के सबसे बड़े बकायेदार, डीएम ने जेल में पहुंचाया

Highlights

राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
साढ़े 147 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हैं बकाया
तहसील सदर के सभी बकायेदारों को दी चेतावनी

गाज़ियाबादOct 01, 2019 / 03:53 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश के Ghaziabad में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी (DM) अजय शंकर पांडेय के निर्देशों पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश भर के सबसे बड़े बकायेदार के खिलाफ कर्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays: लगातार तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने जरूरी काम

दिल्‍ली के रहने वाले हैं कंपनी मालिक

मैसर्स सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) का 147 करोड़ 59 लाख 4 हजार 687 रुपये बकाया हैं। उनकी गिनती प्रदेश (Uttar Pradesh) के सबसे बड़े बकायेदारों में होती है। बकाया जमा न कराने पर सोमवार को सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजीव जे एरन निवासी वसंत कुंज दिल्ली (Delhi) और राकेश कुमार जैन निवासी ग्रीन पार्क दिल्ली को तहसील सदर की हवालात में बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी का यह नंबर लेने के लिए एडवांस में देने होंगे 1 लाख रुपये

अधिकारी ने कहा- अभियान जारी रहेगा

उपजिलाधिकारी एके प्रजापति ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार आगे भी राजस्व वसूली को लेकर सघन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने तहसील सदर के सभी बकायेदारों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने-अपने बकाये की धनराशि तहसील में जमा करा दें। बकाया जमा नहीं कराने पर आरोपियों के विरुद्ध इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैसर्स सेलिब्रेशन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड प्रदेश के सबसे बड़ा बकायेदार है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Ghaziabad / बड़ी खबर: ये हैं उत्‍तर प्रदेश के सबसे बड़े बकायेदार, डीएम ने जेल में पहुंचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.