scriptBJP candidate fifth list: यूपी में बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, वरुण गांधी समेत इनका कटा टिकट, देखें लिस्ट | BJP candidate list announced names of 13 candidates in up see list | Patrika News
गोंडा

BJP candidate fifth list: यूपी में बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, वरुण गांधी समेत इनका कटा टिकट, देखें लिस्ट

BJP candidate fifth list: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने 13 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इससे पहले 51 नाम का ऐलान हो चुका है। यह बीजेपी की पांचवी लिस्ट है।

गोंडाMar 24, 2024 / 10:12 pm

Mahendra Tiwari

BJP candidate fifth list

बीजेपी ने जारी की पांचवी लिस्ट

BJP candidate fifth list: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को 13 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यालय पर काफी मंथन होने के बाद यह सूची जारी की गई है। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।
BJP candidate fifth list
Patrika original IMAGE CREDIT:
BJP candidate fifth list: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में यूपी के 13 नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने बरेली, बदायूं और पीलीभीत समेत आठ सांसदों के टिकट काटे हैं। इनकी जगह दूसरों को मौका दिया है। बीजेपी ने जिनका टिकट कटा है। उनमें वरुण गांधी, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य, संतोष गंगवार, सत्यदेव पचौरी, राजेंद्र अग्रवाल, बहराइच के अछावर लाल गौड़, उपेंद्र सिंह रावत, राजवीर दिलेर शामिल है। इनमें वरुण गांधी पर पार्टी विरोधी नीतियों में लिप्त होने का आरोप लगा है। जबकि संतोष गंगवार को उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। 13 सीटों में भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, बदायूं से दुर्गविजय सिंह शाक्य, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, बरेली से छत्रपाल गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुलतानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, अलीगढ़ से सतीश गौतम, बहराइच अरविंद गौड़, बाराबंकी राजरानी रावत, हाथरस अनूप वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है।

Home / Gonda / BJP candidate fifth list: यूपी में बीजेपी ने 13 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, वरुण गांधी समेत इनका कटा टिकट, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो