script41 नए मरीज मिलने से सक्रिय केसों की संख्या हुई 543 अब तक 1538 लोग हुए कोरोना से संक्रमित | corona update 41new patient in gonda | Patrika News
गोंडा

41 नए मरीज मिलने से सक्रिय केसों की संख्या हुई 543 अब तक 1538 लोग हुए कोरोना से संक्रमित

Corona संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 42 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि वर्तमान समय में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 543 हो गई है। अब तक 14 1942 लोगों की जांच हुई। जिसमें 1538 लोगों में रोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसमें 945 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।अब तक इसके संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है।

गोंडाJan 27, 2022 / 09:51 pm

Mahendra Tiwari

img-20220118-wa0001.jpg
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले में कमी नहीं हो रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। करनैलगंज, कटराबाजर, हलधरमऊ आदि क्षेत्रों में अधिक संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी तेज कर दी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर बाहर से आने वालों का कोरोना जांच किया जा रहा है। कोरोनारोधी टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वे कराया जा रहा है। गांवों में कैंप लगाकर टीका लगाया जा रहा है। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्करों के साथ बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने की अवधि कम करके दूसरे डोज से 30 दिन के बाद कर दिया गया।
ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है निगरानी समितियां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वही आशा बहू है घर घर जाकर वैक्सीन से वंचित लोगों का सर्वे कर रहे हैं। गांव में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जबकि वैक्सीनेशन के मामले में प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान मिला है।
अब तक करीब 26 लाख से अधिक लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाया गया। जिले में 201 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाया जा रहा है। अब तक जिले में 41 लाख 99 हजार 2 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिसमें 23लाख 62 हजार 299 लोगों को पहली डोज, 16 लाख 25 हजार 950 लोगों को दोनों डोज तथा 18 हजार 759 लोगों को बूस्टर डोज दिया। संबंध में सीएमओ राधेश्याम केसरी ने बताया की पकड़ो ना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाहर से आए हुए लोगों की जांच कराई जा रही है वही उनके संपर्क में आए लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग भी कराई जा रही है। ग्राम निगरानी समितियां एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Home / Gonda / 41 नए मरीज मिलने से सक्रिय केसों की संख्या हुई 543 अब तक 1538 लोग हुए कोरोना से संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो