scriptहज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर, ध्यान दें हज यात्री, पहली किस्त का ऐसे करें भुगतान | Haj committee india issued circular attention haj pilgrims pay first installment | Patrika News
गोंडा

हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर, ध्यान दें हज यात्री, पहली किस्त का ऐसे करें भुगतान

ऐसे हज यात्री जिनका 2024 में हज यात्रा के लिए चयन हो गया है। उनके लिए यह बहुत ही जरूरी खबर है। हज कमिटी आफ इंडिया ने सर्कुलर 6 जारी कर दिया है।

गोंडाFeb 03, 2024 / 04:26 pm

Mahendra Tiwari

विकास भवन गोंडा

विकास भवन गोंडा

हज कमिटी आफ इंडिया ने हज यात्रा 2024 के लिए जिनका चयन हो गया है। उनके लिए सर्कुलर छह जारी कर दिया है। जिसमें हज यात्रा के लिए पहली किस्त 81800 रुपए जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह धनराशि हज यात्री ऑनलाइन जमा करने के साथ-साथ अन्य भी कई विकल्प दिए गए हैं।
हज यात्रा में चयनित यात्रियों को 12 फरवरी तक पहली किस्त जमा करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया ने सकुर्लर 30 जनवरी, 2024 जारी किया गया है। जिसमें हज 2024 के चयनित हज यात्रियों को अपनी प्रथम किस्त 81,800 पे-इन-स्लिप अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन फार्म और घोषणा पत्र जमा करने के निर्देश दिये गये है। चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन अपने लॉग-इन आई0डी0 से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग यू0पी0आई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गयी है। धनराशि हज कमेटी ऑ इण्डिया के स्टैट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्यिा के खाते में भी जमा कर सकते है, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा। इसके सम्बन्ध में प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस0एम0एस0 भेजा गया है। प्रत्येक कवर के लॉग-इन आई0डी0 पर आवेदन फार्म, डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, पे-इन-स्लिप आदि वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in व www.hajcommittee.up.gov.in पर डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा मान्य होगा। अन्य किस्तें हवाई जहाज का किराया। निर्धारित होने पर सूचित किया जायेगा। प्रथम किस्त रू0-81,800/- जमा करने की अन्तिम तिथि 9 फरवरी, 2024 व पे-इन-स्लिप, मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन फार्म घोषणा पत्र जमा करने उत्तर प्रदेश राज्य समिति में जमा करने की अन्तिम तिथि 12 फरवरी, 2024 निर्धारित की गयी है।

Hindi News/ Gonda / हज कमेटी आफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर, ध्यान दें हज यात्री, पहली किस्त का ऐसे करें भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो