scriptपहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे 34 हजार युवा,महिलाओं में दिखा सर्वाधिक उत्साह | 34 thousand youth will exercise their franchise for the first time | Patrika News
गोरखपुर

पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे 34 हजार युवा,महिलाओं में दिखा सर्वाधिक उत्साह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिलाओं में सर्वाधिक उत्साह दिखा। इसके साथ ही युवाओं में भी मतदान सूची में शामिल होने का उत्साह अच्छा खासा रहा। गोरखपुर जिले के कुल 35.55 लाख वोटर में 18 और 19 वर्ष के 34117 युवा वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। सबसे अधिक 4254 युवा वोटर शहर व खजनी विधानसभा में सबसे कम 3128 वोटर है ।

गोरखपुरJan 25, 2022 / 09:14 am

Punit Srivastava

yuva_voter.jpg
जनपद के कुल 35.55 लाख वोटरों में से 18 और 19 वर्ष के 34117 वोटर हैं। ये युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे । इसे लेकर वह उत्साहित भी हैं। युवा खुद तो उत्साहित ही हैं इसके साथ ही वह अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। इन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इन युवाओं को वोटर बनाने के लिए भी जिला प्रशासन ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज आदि उच्च शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाया था।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह के मुताबिक पिछले महीने ही समाप्त हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में वोटर बनने के लिए 18 और 19 साल के युवाओं ने काफी जागरूकता दिखाई। इस उम्र के सबसे अधिक 4254 युवा वोटर शहर विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 3128 वोटर खजनी विधानसभा क्षेत्र में है। इसी तरह कैंपियरगंज में 4010, पिपराइच 3779, ग्रामीण 4009, सहजनवां 3649, चौरीचौरा 3707, बांसगांव 3381 और चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में 4200 ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 18 और 19 वर्ष हैं।
अंतिम दो माह में बने 80 हजार से अधिक वोटर –
एक नवंबर से लेकर पांच दिसंबर तक चले मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के दौरान वोटर बनने के लिए कुल 85347 लोगों ने आवेदन किया, जबकि 50937 वोटरों के नाम कटे। यानी मतदाता सूची में कुल 34411 वोटरों की वृद्धि दर्ज की गई है। जिले की मतदाता सूची में अब कुल वोटरों की संख्या 35.55 लाख हो गई हैं। इनमें 19 लाख 23 हजार 475 पुरुष और 16 लाख 31 हजार 926 महिला वोटर। वहीं ,274 वोटर थर्ड जेंडर के हैं।एक महीने से अधिक समय तक चले मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में वोटर बनने के लिए महिलाओं और युवाओं ने सबसे अधिक जागरूकता दिखाई है। एक नवंबर से पांच दिसंबर तक के अभियान के बीच कुल 85347 वोटर बढ़े हैं। इनमें अकेले 43355 आवेदन महिलाओं के हैं, जबकि 41962 आवेदन पुरुषों ने किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो