scriptपूर्व मंत्री ने लगाया सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप, इस पैरवी पर सांसद का कटवाया टिकट | Big allegation on CM Yogi by Ex Minister, Know why Yogi used Veto | Patrika News
गोरखपुर

पूर्व मंत्री ने लगाया सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप, इस पैरवी पर सांसद का कटवाया टिकट

-भाजपा सांसद के टिकट काटे जाने का किया खुलासा
– कहा पडरौना आैर कुशीनगर की जनता का नहीं सामना करने का हौसला है पीएम मोदी में
– एयरपोर्ट आैर चीनी मिल का वादा नहीं हुआ पूरा तो यहां से भागकर कप्तानगंज जनसभा करेंगे
– पडरौना या कुशीनगर में जनसभा करेंगे पीएम तो होगा भारी विरोध
– भाजपा विरोध को जानने के बाद अब कप्तानगंज में सभा कराकर इज्जत बचा रही

गोरखपुरMay 04, 2019 / 05:01 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

cm yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ

सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने बताया कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राह में योगी आदित्यनाथ रोड़ा बन रहे हैं। वह नहीं चाहते हैं कि कुशीनगर से हवाई जहाजों का उड़ान शुरू हो। एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथारिटी आॅफ इंडिया को सौंपने की बात केवल चुनावी जुमला है। लोगों को छलने का काम यूपी के मुख्यमंत्री व उनके मंत्री कर रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा सांसद राजेश पांडेय एयरपोर्ट की पैरवी करने का खामियाजा भुगत रहे हैं। पैरवी करने पर ही योगी आदित्यनाथ ने राजेश पांडेय का टिकट कटवा दिया।
पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि आखिर क्या बात है कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी को कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में सभा करनी पड़ रही है। बताया कि 12 मई को पीएम मोदी की जनसभा कप्तानगंज में हैं। वह पडरौना की जनता से आंख मिलाने के लायक नहीं हैं इसलिए दूसरी जगह सभा कर रहे हें। कुशीनगर और पडरौना के लोगों को ***** बनाने के बाद दूसरी जगह अब जुमलों की बारिश करेंगे।
पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी ने पडरौना चीनी मिल व कुशीनगर एयरपोर्ट चलवाने का वादा किया था। लेकिन यह जुमला साबित हुए। यहां भारी विरोध के चलते पीएम मोदी की जनसभा दूसरी जगह कराने की योजना भाजपा के लोग बना रहे हैं। सब जानते हैं कि यहां की जनता सवाल करने लगेगी और पीएम मोदी के पास कोई जवाब नहीं है। पीएम पडरौना या कसया आने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं।
पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने कहा कि सीएम योगी केवल गोरखपुर का विकास चाहते हैं। वह अभी भी गोरखपुर तक ही सीमित हैं। उनको लगता है कि अगर कुशीनगर एयरपोर्ट चालू हो जाएगा तो गोरखपुर प्रभावित हो जाएगा। आरोप लगाया कि जेवर व अयोध्या एयरपोर्ट को बजट में 700 करोड़ दिए पर कुशीनगर को फूटी कौड़ी नही दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि यद्यपि कि मौजूदा सांसद राजेश पांडेय एयरपोर्ट के लिये ईमानदारी से प्रयास कर रहे थे, पर योगी जी को यह रास नही आया और राजेश पांडेय का टिकट कटवा दिया। मुख्यमन्त्री ने ऐसा कर कुशीनगर ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल की जनता को दुःखी किया है। कहा कि सपा की सरकार ने 199 करोड़ देकर एयरपोर्ट का निर्माण कराया है और एयरपोर्ट को सपा ही चालू कराएगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा बसपा गठबन्धन प्रदेश की 60 सीटों पर चुनाव जीतेगा जिसमे कुशीनगर सीट भी शामिल है।

Home / Gorakhpur / पूर्व मंत्री ने लगाया सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप, इस पैरवी पर सांसद का कटवाया टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो