scriptकोरोनाकाल में यह है छात्रसंघ चुनाव कराने वाले यूपी का पहला विद्यालय, जानिए कौन-कौन जीता | Chatrasangh chunan during corona in gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

कोरोनाकाल में यह है छात्रसंघ चुनाव कराने वाले यूपी का पहला विद्यालय, जानिए कौन-कौन जीता

कोरोना दौर (coronavirus in up) में गोरखपुर (Gorakhpur) में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव हुए। महाराणा प्रताप पीजी कालेज (Maharana Pratap PG College) जंगल धूसड़ छात्रसंघ कोरोनाकाल में चुनाव कराने वाला राज्य का पहला महाविद्यालय बन गया है।

गोरखपुरAug 28, 2020 / 07:51 pm

Abhishek Gupta

Gorakhpur news

Gorakhpur news

गोरखपुर. कोरोना दौर (coronavirus in up) में गोरखपुर (Gorakhpur) में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव हुए। महाराणा प्रताप पीजी कालेज (Maharana Pratap PG College) जंगल धूसड़ छात्रसंघ कोरोनाकाल में चुनाव कराने वाला राज्य का पहला महाविद्यालय बन गया है। छात्रसंघ का चुनाव शुक्रवार को ऑनलाइन हुआ। इसमें सत्य प्रकाश तिवारी अध्यक्ष, शशिकला गौड़ उपाध्यक्ष व अभयराज वर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए। जबकि राकेश गुप्ता पुस्तकालय मंत्री चुने गए। चुनाव अधिकारी डा.विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें सत्य प्रकाश तिवारी सर्वाधिक 398 मतों के साथ विजयी रहे। वहीं अरुण शर्मा 150 मतों के साथ दूसरे पायदान पर, तो राम सकल प्रसाद को 145 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें- माफिया नेटवर्क तोड़ने की तैयारी: 40 माफिया सरगनाओं पर योगी की नजर टेढ़ी, 300 करोड़ की संपत्ति जब्त

चुनाव में पंजीकृत कुल 1268 विद्यार्थियों में से 693 (55 फीसद) ने हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह आठ बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। मतदान के लिए महाविद्यालय के ईमेल से पंजीकृत मतदाताओं के ईमेल पर सुबह आठ बजे लिंक भेजा गया। हालांकि शुरू में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन 11 बजे तक 55 फीसद विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस ऐतिहासिक चुनाव के गवाह बने। इस दौरान 12 फीसद विद्यार्थियों ने तकनीकी कारणों से मतदान न कर पाने को लेकर कालेज प्रशासन के पास आपत्ति दर्ज कराई, जिसके आधार पर उन्हें 12 से 2 बजे के बीच दोबारा ऑफलाइन मतदान का मौका दिया गया। लेकिन निर्धारित समय के भीतर कोई भी विद्यार्थी मतदान करने के लिए उपस्थित नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मिले कानपुर के संजीत यादव के परिवारीजन, दो लाख की आर्थिक सहायता

छात्रसंघ चुनाव के चार पदों के लिए ऑनलाइन मतदान में कुल दस प्रत्याशी मैदान में थे। अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए तीन-तीन, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। उपाध्यक्ष पद के लिए शशिकला गौड़ 389 मत पाकर निर्वाचित घोषित की गईं। राकेश कुमार को उन्होंने 85 मतों से हरा दिया। राकेश को 304 मत मिले। महामंत्री के चुनाव में अभय राज वर्मा 278 मत पाकर विजयी घोषित हुए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित सिंह को 30 मतों से पराजित किया। 167 मत पाकर अनुराग सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 452 मतों के साथ राकेश गुप्ता पुस्तकालय मंत्री बने। उन्होंने संदेश सिंह को 211 मतों से हराया। संदेश को कुल 241 मत मिले।

Home / Gorakhpur / कोरोनाकाल में यह है छात्रसंघ चुनाव कराने वाले यूपी का पहला विद्यालय, जानिए कौन-कौन जीता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो