scriptताकि फिर न बदले शहर की सूरत, अब अवैध अतिक्रमण पर IG का चला डंडा | gorakhpur news, IG concentrate on encroachment | Patrika News
गोरखपुर

ताकि फिर न बदले शहर की सूरत, अब अवैध अतिक्रमण पर IG का चला डंडा

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों की फोटो पुलिस अपने रिकॉर्ड में रखेगी। अगर उसी शख्स ने दोबारा अतिक्रमण किया तो चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन्हें हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण की जांच सीओ रैंक के अफसर से कराई जाएगी।

गोरखपुरDec 29, 2023 / 09:42 am

anoop shukla

ताकि फिर न बदले शहर की सूरत, अब अवैध अतिक्रमण पर IG का चला डंडा

ताकि फिर न बदले शहर की सूरत, अब अवैध अतिक्रमण पर IG का चला डंडा

अधिकारियों की सख्ती से बेतरतीब ट्रैफिक, अवैध अतिक्रमण से शहर फिलहाल मुक्त हुआ है, लेकिन यह स्थिति ऐसी ही बनी रहे इसके लिए अब IG रेंज जे. रविंद्र गौड़ ने सख्त रुख अख्तियार किया है।
शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों की फोटो पुलिस अपने रिकॉर्ड में रखेगी। अगर उसी शख्स ने दोबारा अतिक्रमण किया तो चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन्हें हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण की जांच सीओ रैंक के अफसर से कराई जाएगी।
अतिक्रमण हटाने के दौरान लिए गए फोटो सुरक्षित रखें

इस संबंध में आईजी जे रविंद्र ने आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब अतिक्रमण हटाने के दौरान ही सभी के लिए गए फोटो को सुरक्षित रखना होगा। साथ ही पुलिस को डिटेल भी दर्ज करना होगा कि किस जगह पर किस शख्स ने अतिक्रमण किया। आईजी का आदेश आने के बाद से ही पुलिस रिकॉर्ड तैयार करने लगी है।
शहर की बदली सूरत, सरपट दौड़ रहे वाहन

जानकारी के मुताबिक, शहर की सड़कों से अतिक्रमण तो हट गया, लेकिन उसे हटाए रखना बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए आईजी ने चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी तय करने का आदेश दिया है। दरअसल, शहर के काली मंदिर, गोलघर, शास्त्री चौक, बेतियाहाता, रुस्तमपुर समेत तकरीबन सभी प्रमुख जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाकर रास्ते पर वाहनों को सरपट दौड़ने लायक बना दिया।
चौकी इंचार्ज होंगे जबावदेह

रेलवे स्टेशन रोड जैसे रास्ते से भी अतिक्रमण हट गया है। अब आईजी ने अतिक्रमण की वजह से फिर शहर की सूरत खराब न हो, इसे लेकर सतर्क रहने का आदेश जारी किया है। एसएसपी को पत्र भेजकर कहा गया है कि चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की जाए कि वह अतिक्रमण को लेकर सतर्क रहें और रोजाना इसकी जांच करें। अपने-अपने इलाके में चौकी इंचार्ज सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी दोबारा अतिक्रमण न लगने पाए।
CO करेंगे मॉनिटरिंग

सीओ को इस बात की समीक्षा करनी होगी कि दोबारा अतिक्रमण न लगने पाए। अगर अतिक्रमण लगा मिले तो इस बात की सीओ जांच करेंगे कि वहीं शख्स दोबारा अतिक्रमण किया था या फिर कोई दूसरा आ गया। अगर वहीं शख्स अतिक्रमण किए मिला तो सीओ चौकी इंचार्ज की रिपोर्ट देंगे और फिर कार्रवाई की जाएगी।
जे रविंद्र, आईजी गोरखपुर रेंज

IG ने बताया की जहां से भी अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहां पर दोबारा न लगने पाए, इसकी जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज की तय करने का आदेश दिया गया है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह अतिक्रमण हटाने के दौरान जिस शख्स ने अतिक्रमण हटाया है उसके फोटो को रिकॉर्ड में रख लें, ताकि दोबारा अतिक्रमण होने पर यह सुनिश्चित हो सके कि उसी शख्स ने पुलिस की लापरवाही से दोबारा अतिक्रमण किया है या कोई नया गया है। अगर वहीं शख्स दोबारा मिला तो संबंधित चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Gorakhpur / ताकि फिर न बदले शहर की सूरत, अब अवैध अतिक्रमण पर IG का चला डंडा

ट्रेंडिंग वीडियो