scriptकर्तव्य पथ पर गोरखपुर हेडक्वार्टर के सात NCC कैडेट बढ़ाएंगे शान | gorakhpur news, NCC cadet on kartavya path | Patrika News
गोरखपुर

कर्तव्य पथ पर गोरखपुर हेडक्वार्टर के सात NCC कैडेट बढ़ाएंगे शान

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए ये सभी कैडेट 15 नवंबर से नोएडा में प्री-आरडी परेड में शामिल हुए थे। वहां से चयन के बाद बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। 29 दिसंबर से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड के शिविर में शामिल होने के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।

गोरखपुरDec 28, 2023 / 09:29 am

anoop shukla

कर्तव्य पथ पर गोरखपुर हेडक्वार्टर के सात NCC कैडेट बढ़ाएंगे शान

कर्तव्य पथ पर गोरखपुर हेडक्वार्टर के सात NCC कैडेट बढ़ाएंगे शान

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार गोरखपुर हेडक्वार्टर के सात एनसीसी कैडेट कर्तव्य पथ पर कदमताल करेंगे।इनमें चार पुरुष व तीन महिला कैडेट शामिल हैं। इसमें दो कैडेट गोरखपुर विश्वविद्यालय, एक डीवीएनपीजी कॉलेज, एक सीआरडी पीजी कॉलेज की विद्यार्थी हैं। तीन कैडेट गोरखपुर हेडक्वार्टर से संबद्ध कॉलेजों के हैं। इनके चयन पर विश्वविद्यालय एवं कॉलेज और उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
गोरखपुर जिले के कैडेट

गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित सागर पांडेय 44 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट हैं। मूलत: बड़हलगंज क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विजयशंकर पांडेय के पुत्र सागर पांडेय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। वहीं, 15 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट मुस्कान जायसवाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्र हैं। 15 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडेट अनिंदया सिंह चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्रा हैं। 44 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट संजना शर्मा दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज की छात्रा हैं।
शिविर में शामिल होने पहुंच चुके हैं दिल्ली

इसके साथ अन्य तीन कैडेट गोरखपुर के आसपास जिलों के कॉलेजों के छात्र हैं। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए ये सभी कैडेट 15 नवंबर से नोएडा में प्री-आरडी परेड में शामिल हुए थे। वहां से चयन के बाद बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। 29 दिसंबर से 29 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड के शिविर में शामिल होने के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।
ये कैडेट कर्तव्य पथ पर हेड क्वार्टर की बढ़ाएंगे शान

सागर पांडेय, डीडीयू, 44 यूपी बटालियन एनसीसी,अनिंदया सिंह, सीआरडी पीजी कॉलेज, 15 यूपी गर्ल्स बटालियन, मुस्कान जायसवाल, डीडीयू, 15 यूपी गर्ल्स बटालियन, संजना शर्मा, डीवीएन पीजी कॉलेज, 44 यूपी बटालियन एनसीसी, अनुज राव, जीएमए, चौक बाजार, महराजगंज, 102 यूपी बटालियन एनसीसी, आकाश यादव, एसएसआई इंटर कॉलेज, नौगढ़, 46 यूपी बटालियन एनसीसी, विजय चौहान, महाविद्यालय भटौली बाजार, महराजगंज, 45 यूपी बटालियन एनसीसी
NSS की भी दो छात्राएं चयनित

गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इसमें सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज के बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा राय और महात्मा गांधी पीजी कॉलेज की बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्मिता पांडेय का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।

Hindi News/ Gorakhpur / कर्तव्य पथ पर गोरखपुर हेडक्वार्टर के सात NCC कैडेट बढ़ाएंगे शान

ट्रेंडिंग वीडियो