scriptइनरव्हील क्लब रेनबो ने सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी के लिए दी किताबें | Innerwheel club rainbow gifted almirah, books to primary school | Patrika News
गोरखपुर

इनरव्हील क्लब रेनबो ने सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी के लिए दी किताबें

अलमारी के अलावा स्टेशनरी भी उपलब्ध कराया

गोरखपुरFeb 20, 2020 / 10:11 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

इनरव्हील क्लब रेनबो ने सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी के लिए दी किताबें

इनरव्हील क्लब रेनबो ने सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी के लिए दी किताबें

सामाजिक संस्थान अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों की मदद को आगे आ रहे हैं। इनरव्हील क्लब गोरखपुर रेनबो ने एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए लाईब्रेरी में किताबें व स्टेशनरी के साथ एक आलमारी प्रदान किया है।
क्लब की सदस्यों ने सरैया प्राथमिक विद्यालय में पहुँच सारा सामान वहां दिया। यही नहीं क्लब की ओर से कुछ बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाने का आश्वासन दिया।

Read this also: जानिए पान की गुमटी से यूपी का ओवरलोडिंग किंग बनने की डीपी की कहानी
क्लब की पदाधिकारियों के साथ पहुंची अध्यक्ष मनीषा सिंह ने भविष्य में भी हर संभव संस्था की ओर से मदद का भरोसा दिया।

इस दौरान क्लब की अध्यक्ष मनीषा सिंह के अलावा सचिव डॉ.शाल्वि कुमार, क्लब सम्पादक सुगम सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
बता दें कि रेनबो से जुड़ी महिलाएं कई वर्षों से स्कूलों में बच्चों की किताबें व स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराती रहती हैं।

Home / Gorakhpur / इनरव्हील क्लब रेनबो ने सरकारी स्कूल में लाइब्रेरी के लिए दी किताबें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो