scriptरेलवे को मिले बजट से NE रेलवे के विकास को भी लगे पंख, UP में रेलवे को मिला 19575 करोड़ रुपये | NER development become fasat | Patrika News
गोरखपुर

रेलवे को मिले बजट से NE रेलवे के विकास को भी लगे पंख, UP में रेलवे को मिला 19575 करोड़ रुपये

गोरखपुर के साथ ही पूरे NER जोन में नई रेल लाइन, दोहरीकरण और तीसरी रेल लाइन के निर्माण काम में तेजी आएगी। अयोध्या रीजन में आने वाले अयोध्या धाम जंक्शन, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर, रामघाट और कटरा स्टेशन सहित कुल 5 स्टेशनों का कायाकल्प होगा।

गोरखपुरFeb 02, 2024 / 08:49 pm

anoop shukla

रेलवे को मिले बजट से NE रेलवे के विकास को भी लगे पंख, UP में रेलवे को मिला 19575 करोड़ रुपये

रेलवे को मिले बजट से NE रेलवे के विकास को भी लगे पंख, UP में रेलवे को मिला 19575 करोड़ रुपये

यूपी में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में 19575 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे स्टेशनों की री-मॉडलिंग के साथ ही रेल लाइनों की क्षमता भी बढ़ेगी। रेलवे को मिले बजट से NER की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं। यहां सुरक्षित रेल यात्रा के साथ ट्रेनों की गति बढ़ाने की कवायद भी तेज होगी।
NER जोन में विकास को और मिलेगी गति

गोरखपुर के साथ ही पूरे NER जोन में नई रेल लाइन, दोहरीकरण और तीसरी रेल लाइन के निर्माण काम में तेजी आएगी। अयोध्या रीजन में आने वाले अयोध्या धाम जंक्शन, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर, रामघाट और कटरा स्टेशन सहित कुल 5 स्टेशनों का कायाकल्प होगा।
अयोध्या धाम जंक्शन के चारों ओर गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज से रेलवे की सीधी कनेक्टिविटी होगी। गोरखपुर जंक्शन से अयोध्या धाम तक डबलिंग (दूसरी रेल लाइन) होगी। मनकापुर से अयोध्या धाम तक डबलिंग के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR तैयार हो गई है।
रेलमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दी जानकारी

यह जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए मिलने वाले बजट, रेल परियोजनाओं और 10 सालों की उपलब्धियां बताई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बजट 2024-25 में रेलवे को 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 2009-14 के दौरान मिले औसत बजट की तुलना में 17 गुना अधिक बजट मिला है।
NER के अधिकारी भी कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े

पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर भी मुख्यालय गोरखपुर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में पत्रकारों और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल रहीं। इस दौरान अपर महाप्रबंधक डीके सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, महाप्रबंधक के सचिव आनंद ऋषि आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Gorakhpur / रेलवे को मिले बजट से NE रेलवे के विकास को भी लगे पंख, UP में रेलवे को मिला 19575 करोड़ रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो