scriptनौनिहालों के भविष्य की मजबूत नींव तैयार करेगा बचपन प्ले वे कॉन्वेंट स्कूल | news branch of bachpan play way school | Patrika News
गोरखपुर

नौनिहालों के भविष्य की मजबूत नींव तैयार करेगा बचपन प्ले वे कॉन्वेंट स्कूल

विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए स्कूल मजबूत नीव बनाने का काम करते हैं। यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब घर से उनका पहला कदम बाहर निकलता है, ऐसे में प्ले वे स्कूलों की महत्वता बड़ी महत्वपूर्ण होती है। इसी कड़ी में महानगर में बचपन प्ले वे की नई ब्रांच का आज उद्घाटन किया गया है जहां मासूमों को अनुकूल माहौल देकर उन्हें आगे की सीढ़ियों पर मजबूती से चढ़ने के लिए बनाया जाएगा।

गोरखपुरMar 23, 2024 / 06:06 pm

anoop shukla

नौनिहालों के भविष्य की मजबूत नींव तैयार करेगा बचपन प्ले वे कॉन्वेंट स्कूल

नौनिहालों के भविष्य की मजबूत नींव तैयार करेगा बचपन प्ले वे कॉन्वेंट स्कूल

शनिवार 23 मार्च को महानगर के गोरखनाथ क्षेत्र स्थित ,राजेंद्र नगर मोहल्ले में बचपन प्ले वे कॉन्वेंट स्कूल की नवीन शाखा का उद्घाटन सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया। विद्यालय की भौगोलिक एवं शैक्षणिक संरचना को देखकर विधायक ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के सूचना प्रौद्योगिकी के इस समय में छोटे बच्चों की मजबूत नीव तैयार करने में यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा। संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुऐ भाजपा क्षेत्रीय विभाग सह संयोजक डा विजय रंजन ने कहा की इस संस्था ने अपनें प्रयासों से कम समय में ही अत्यंत लोकप्रियता अर्जित की है, छोटे बच्चों को सम्पूर्ण तरीके से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूती प्रदान कर उन्हे आगे बढ़ाने में बचपन समूह का प्रयास सराहनीय रहा है।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य शिवम पांडेय ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी त्रिपुरारी शरण मिश्रा,आनंद तिवारी, स्वयं प्रकाश दूबे, विश्वाश तिवारी, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी भाजपा गोरखपुर क्षेत्र राहुल तिवारी, इंजीनियर विवेक पाल सिंह , भाजपा नेता अनिल पांडेय, इंद्राशन निषाद, सत्य प्रकाश सिंह,बैंक प्रबंधक मनीष शुक्ला, राहुल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्राण तिवारी, दीपक धर दूबे, मुकुंद पांडे , महानगर के प्रमुख व्यवसायी पुनीत त्रिपाठी , माधव मोदी, राजेश पाण्डेय, भास्कर पांडेय, सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

Home / Gorakhpur / नौनिहालों के भविष्य की मजबूत नींव तैयार करेगा बचपन प्ले वे कॉन्वेंट स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो