scriptगोरखपुर लोकसभा सीट से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की जीत, सपा प्रत्याशी को करीब 3 लाख वोटों से हराया | Ravi kisham win from Gorakhpur Loksabha seat Loksabha election results | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर लोकसभा सीट से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की जीत, सपा प्रत्याशी को करीब 3 लाख वोटों से हराया

रवि किशन को 711437 जबकि रामभुआल निषाद को 411538 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी रहे, जिन्हें 22755 वोट मिले हैं।

गोरखपुरMay 23, 2019 / 04:30 pm

Akhilesh Tripathi

ravi kishan

रवि किशन

गोरखपुर. सीएम योगी की सीट गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर भाजपा का जादू चला है। बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन से इस सीट से करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की है। रवि किशन को 711437 जबकि रामभुआल निषाद को 411538 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी रहे, जिन्हें 22755 वोट मिले हैं। रवि किशन को कुल वोटों का 60.57 फीसदी, जबकि सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद को 35.04 प्रतिशत वोट मिले।
गोरखपुर सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है। सीएम योगी इस सीट से पांच बार सांसद रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर योगी आदित्यनाथ ने जीत हासिल की थी। मगर सीएम योगी के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें सपा- बसपा गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरा और सपा- बसपा गठबंधन से प्रवीण निषाद ने चुनाव जीता। इस बार यह सीट बीजेपी के लिये बड़ी प्रतिष्ठा का सवाल बनी है। रवि किशन को उतारकर बीजेपी ने एक दांव खेला था, जो कामयाब हो गया। गोरखपुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी।

Home / Gorakhpur / गोरखपुर लोकसभा सीट से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की जीत, सपा प्रत्याशी को करीब 3 लाख वोटों से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो