scriptमुझे इससे बचाओ..SBI कर्मी को भारी पड़ गई महिला मित्र से दिल्लगी, पहुंच गया इस हाल में | Patrika News
गोरखपुर

मुझे इससे बचाओ..SBI कर्मी को भारी पड़ गई महिला मित्र से दिल्लगी, पहुंच गया इस हाल में

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां कार्यरत एक SBI कर्मी को महिला ने अपने जाल में इस तरह फंसाया की आज वह डिप्रेशन में आ चुका है। महिला ने पहले उससे मजबूर बनकर मदद मांगा फिर धीरे धीरे वह उसे अपने करीब लेते आई।

गोरखपुरMay 08, 2024 / 12:29 pm

anoop shukla

SBI बैंक में कैशियर पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को महिला मित्र ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराने का भय दिखाकर पहले उसका पैतृक आवास बेचवाकर उस रकम से अपने नाम पर लखनऊ में जमीन खरीदवा ली। इसके बाद करीब एक करोड़ रुपये लेकर हड़प लिए।
अब महिला मित्र अपने पति के साथ मिलकर उससे और रकम की मांग कर रही है। पीड़ित कर्मचारी ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर तिवारीपुर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ रंगदारी और जानमाल की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सरोज कुमार भट्टाचार्य ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया है कि वर्ष 2014 में वह एसबीआई के सूरजकुंड शाखा में कैशियर के पद पर तैनात थे। बैंक में उनकी एक महिला से मुलाकात हुई। उसने जरूरत बताकर दो हजार रुपये की मांग की। उन्होंने उसे रुपये दे दिए।
दूसरे दिन उसने बैंक आकर रुपये वापस कर दिए। इसके बाद वह किसी न किसी बहाने बैंक आकर मिलने लगी। एक दिन उसने अपने घर दावत पर बुलाया। इसके बाद अक्सर बहाना बनाकर उनको अपने घर पर बुलाने लगी। उसने बताया कि उसका पति देश के बाहर रहकर नौकरी करता है।
एक दिन वह लखनऊ में जमीन खरीदने का दबाव बनाने लगी। जमीन नहीं खरीदने पर वह दुष्कर्म का केस दर्ज कर फंसाने की धमकी देने लगी। उसके दबाव बनाने पर पास में रुपये नहीं होने पर उन्हें अपना पैतृक मकान 10 नवंबर 2015 को 40 लाख रुपये में बेचना पड़ा। मकान बेचकर मिली रकम से लखनऊ में महिला ने अपने नाम पर जमीन खरीदवाई। उसमें वह गवाह भी बने हैं।
उस जमीन की रकम का भुगतान उसने अपने बैंक खाते से किया। इसके बाद वह फिर जरूरत बताकर रुपयों की मांग करने लगी। इसके अलावा तिवारीपुर स्थित मकान में उससे 19 लाख रुपये लेकर फर्निश में लगवा दिया। इसके साथ वर्ष 2015 से 2019 तक महीने में 15 से 20 हजार रुपये वह किसी न किसी बहाने ले लिया करती थी। मना करने पर ब्लैकमेल करने लगी।
पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर महिला ने धीरे-धीरे रुपये देने की हामी भरी। इसके बाद वह पति के साथ लखनऊ जाकर शिफ्ट हो गई। रुपये के लिए दबाव बनाने पर एक दिन उसने अपने घर बुलाया। आरोप है कि पति के साथ मिलकर जबरन स्टांप पेपर पर रुपये मिलने का हस्ताक्षर करवा लिया गया।
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पूरी कमाई और पैतृक मकान बेचकर महिला को दे चुका है। अब वह शहर में किराये पर कमरा लेकर रहने को मजबूर है। वह उनके भय से मानसिक तनाव व डिप्रेशन में जीवन व्यतीत कर रहा है।

Hindi News/ Gorakhpur / मुझे इससे बचाओ..SBI कर्मी को भारी पड़ गई महिला मित्र से दिल्लगी, पहुंच गया इस हाल में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो