scriptआचार संहिता लगने पर हो गए थे बेलगाम अब , SSP ने की ताबड़तोड़ कारवाई | They had become unruly after the imposition of code of conduct, now SSP took swift action | Patrika News
गोरखपुर

आचार संहिता लगने पर हो गए थे बेलगाम अब , SSP ने की ताबड़तोड़ कारवाई

लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही SSP गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर एक्शन मोड में आ गए हैं। बता दें की तीन महीने आचार संहिता लगी थी जिसका थानों पर तैनात इंस्पेक्टर, दरोगा, मुंशी सभी बेलगाम हो गए थे और जमकर मनमानी, लूट खसोट किए

गोरखपुरJun 08, 2024 / 09:54 am

anoop shukla

आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही जन सुनवाई में रुचि न लेने वाले थानेदारों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार की आधी रात को सबसे पहले पिपराइच इंस्पेक्टर अमित शर्मा पर गाज गिरी, उन्हें एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने लाइन हाजिर कर दिया है। शुक्रवार को दुबारा आधी रात में फिर एक बार महकमे में हड़कंप मचा, इस बार कप्तान ने कइयों को फेंट दिया।
SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार की आधी रात दरोगा विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी चिड़ियाघर थाना रामगढ़ताल को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये है ।
इनके अलावा वरिष्ठ दरोगा भारत भूषण यादव थाना रामगढ़ताल, दरोगा विवेक राज सिंह चौकी प्रभारी मछलीगाँव थाना कैम्पियरगंज , दरोगा अभय नरायण सिंह चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा थाना झंगहा, दरोगा विशाल राय थाना बेलीपार , दरोगा संजय सिंह थाना बेलीपार को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है । जिनके विरूद्ध जांच के आदेश दिये गये ।
वहीं अन्य थानेदारों की भी लिस्ट तैयार होने लगी है। इसी सप्ताह शहर और देहात क्षेत्र के कई और थानेदारों के हटाने की तैयारी चल रही है।

दरअसल, जिले के कई थानेदारों की जनसुनवाई को लेकर रुचि न रखने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इनमें पिपराइच के इंस्पेक्टर अमित शर्मा का नाम शामिल था। एसएसपी के यहां लगातार उनकी शिकायत पहुंच रही थी पर चुनाव आचार संहिता की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद सबसे पहले उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार, इसके अलावा शहर के साथ ही दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्र के कई और थानेदारों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। एसपी सिटी, एसपी नार्थ और साउथ ने अपने-अपने इलाके के उन थानेदारों की सूची सौंप दी है, जिनकी सबसे ज्यादा शिकायत थी। कुछ थानेदारों के थाने भी बदले जा सकते हैं।

Hindi News/ Gorakhpur / आचार संहिता लगने पर हो गए थे बेलगाम अब , SSP ने की ताबड़तोड़ कारवाई

ट्रेंडिंग वीडियो