scriptटीटीई ने टिकट मांगा तो गुस्साएं युवकों ने ताबड़तोड़… | TTE asked fo ticket youth passengers harm with knife | Patrika News
गोरखपुर

टीटीई ने टिकट मांगा तो गुस्साएं युवकों ने ताबड़तोड़…

सप्तक्रांति एक्सप्रेस की घटना

गोरखपुरJan 15, 2019 / 01:59 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

ramgaj murdar

आठ साल के भाई का गला रेता

बिहार के मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रही सप्तक्र्रांति एक्सप्रेस में टिकट मांगने पर मनबढ़ों ने टीटीई पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से वारदात करने के बाद फरार हो गए। घटना कप्तानगंज के पास की है। टीटीई को रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आंनद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सोमवार को कुशीनगर के कप्तानगंज पहुंची थी। वहीं पर एस 10 में दो युवक दाखिल हुए। टीटीई अंजनी कुमार ने दोनों युवकों से टिकट मांगी तो दोनों ने टिकट नहीं होने की बात कही। टीटीई ने टिकट नहीं होने पर पेनाल्टी करने की बात कही। युवकों ने ऐसा करने से मना किया। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।
पीड़ित टीटीई अंजनी कुमार के अनुसार बिना टिकट चलने की सूचना उन्होंने कंट्रोलरूम में देनी चाही तो दोनों युवक उनसे उलझते हुए एक ने चाकू मार दी और फरार हो गए।
घायल टीटीई को यात्रियों ने बैठाया और कंडक्टर को सूचित भी किया। कंडक्टर ने सूचना आगे दे दी। ट्रेन जैसे ही गोरखपुर पहुंची, पहले से मौजूद डाॅक्टर्स ने घायल को रेलवे अस्पताल पहुंचाया।
उधर, इस घटना से आक्रोशित टीटीई एसोसिएशन ने सुरक्षा की मांग की है।

Home / Gorakhpur / टीटीई ने टिकट मांगा तो गुस्साएं युवकों ने ताबड़तोड़…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो