scriptकांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, क्या 2007 के सांप्रदायिक बवाल के आरोपियों से भी होगी वसूली | UPCC President asked 2007 communal riots losses why not recovered | Patrika News
गोरखपुर

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, क्या 2007 के सांप्रदायिक बवाल के आरोपियों से भी होगी वसूली

CAA NRC protest

गोरखपुरDec 25, 2019 / 03:45 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

congress ajai kumar lallu

Nationalist Congress Party Newly appointed state president,Nationalist Congress Party Newly appointed state president,congress ajai kumar lallu

गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान बवाल के आरोपियों से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे। आरोपियों के परिवारीजन से मुलाकात कर जानकारी लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पुलिसवालों ने निर्दोष लोगों को जबरन जेल भेज दिया। दूध, सब्‍जी लेने और दुकानों पर बैठे लोगों को जेल भेज दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी घटना की न्‍यायायिक जांच की मांग की है।
Read this also: थाने बुलाकर दरोगा ने कर दी विकलांग की जूतों से पिटाई, आहत युवक ने पेट्रोल छिड़क खुद को जलाया

विधायक लल्‍लू ने कहा कि सरकार निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने का काम क्‍यों कर रही है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का संवैधानिक तरीके से विरोध करना गलत नहीं है। कांग्रेस निर्दोष लोगों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कि भाजपा ने सुनियोजित तरीके से इस तरह के उपद्रव को पूरे प्रदेश में फैलाने का काम किया है। इस घटना की न्‍यायिक जांच और मृत लोगों के परिजनों को 25 लाख और घायलों को 10 लाख रुपए सहायता मिलनी चाहिए। साथ ही निर्दोष लोगों को छोड़ा जाना चाहिए।
लल्‍लू ने कहा कि 2007 की घटना याद है। गोरखपुर से लेकर बलिया तक आगजनी हुई थी। क्‍या उस समय के हिंसा में लिप्‍त लोगों से भी रुपये वसूल किए जाएंगे। 2002 में कुशीनगर में भी हुआ था। क्‍या उनसे भी संपत्ति लेकर वसूली किया जाएगा। ये सरकार प्रायोजित तरीके से हिंसा करा रही है। ये स्‍पष्‍ट हो चुका है कि साजिश कौन कर रहा है, सरकार को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए।

Home / Gorakhpur / कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, क्या 2007 के सांप्रदायिक बवाल के आरोपियों से भी होगी वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो