scriptगोरखपुर रेंज में एक जून को मतदान, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर रेंज में एक जून को मतदान, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण एक जून को है। इस चरण में गोरखपुर रेंज के चारों जिले महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर में मतदान होना है। इसके लिए सुरक्षा के अभेद्य प्रबंध किए गए हैं।

गोरखपुरMay 31, 2024 / 09:49 am

anoop shukla

गोरखपुर मंडल के चारों जिलों में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए करीब 49,500 पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

यह फोर्स मंडल के 6,408 मतदान केंद्र व 7,600 मतदेय स्थल पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा कानून व्यवस्था के लिए जिलेवार भ्रमण के लिए पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल अलग से मुस्तैद रहेंगे।
सातवें चरण में गोरखपुर, बांसगांव, देवरिया, सलेमपुर, कुशीनगर और महराजगंज लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है। पुलिस अधिकारी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुट गए हैं। यह फोर्स पोलिंग पार्टी के साथ शुक्रवार को मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से चिंहित संवेदनशील और अतिसंवेदनशीत मतदान केंद्र और मतदेय स्थल पर सुरक्षा बलों की अलग से तैनाती की जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए चुनाव ड्यूटी में लगने वाले पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों एवं होमगार्ड के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
32 जोन व 293 सेक्टर में बंटा गोरखपुर

गोरखपुर की दो लोकसभा सीटों (सदर और बांसगांव) पर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 32 जोन और 293 सेक्टर में बांटा गया है। गोरखपुर सदर सीट पर 984 मतदान केंद्र व 238 मतदेय स्थल पर वोट पड़ना है। 144 मतदान केंद्र व 214 मतदेय स्थलों को संवेदनशील के रूप में चिंहित किया गया है। गोरखपुर सीट के लिए 267 दरोगा/इंस्पेक्टर, सशस्त्र कांस्टेबल 1968, निसशस्त्र कांस्टेबल 839, 3151 होमगार्ड व 13 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा कानून व्यवस्था में 613 दरोगा/इंस्पेक्टर, 1242 सशस्त्र कांस्टेबल, 1449 निशस्त्र कांस्टेबल, 292 होमगार्ड एवं चार कंपनी अर्द्ध सैनिक बल अलग से तैनात किया गया है। बांसगांव लोकसभा सीट के लिए 1235 मतदान केंद्र, 1930 मतदेय स्थल पर वोट पड़ना है। इसमें 168 मतदान केंद्र व 328 मतदेय स्थल को संवेदनशील के रूप में चिंहित किया गया है। सुरक्षा को लेकर 86 दरोगा/इंस्पेक्टर, सशस्त्र कांस्टेबल 1578, निशस्त्र कांस्टेबल 361, 2025 होमगार्ड, सात कंपनी अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था के लिए 613 दरोगा/इंस्पेक्टर, सशस्त्र कांस्टेबल 1242, निशस्त्र कांस्टेबल 1490, 292 होमगार्ड और तीन कंपनी अर्द्ध सैनिक बल को लगाया गया है।
महराजगंज लोकसभा सीट

महराजगंज लोकसभा सीट के लिए 1134 मतदान केंद्र, 284 मतदेय स्थल पर वोट पड़ेंगे। इसमें 226 मतदान केंद्र, 328 मतदेय स्थल को संवेदनशील के रूप में चिंहित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 210 दरोगा/इंस्पेक्टर, 1268 सशस्त्र कांस्टेबल, 747 निशस्त्र कांस्टेबल, 3233 होमगार्ड, 13 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है।
कुशीनगर लोकसभा सीट

कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए 1480 मतदान केंद्र व 2633 मतदेय स्थल पर वोट पड़ना है। इसमें 37 मतदान केंद्र व 52 मतदेय स्थल संवेदनशील के रूप में चिंहित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 755 दरोगा/इंस्पेक्टर, 3978 सशस्त्र कांस्टेबल, 2082 निशस्त्र कांस्टेबल, 6359 होमगार्ड और 22 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है।
देवरिया लोकसभा सीट

देवरिया में दो लोकसभा सीटों पर होना है मतदान
देवरिया जिले में (देवरिया, सलेमपुर) दो लोकसभा सीटों पर एक जून को कुल 1575 मतदान केंद्र, 2515 मतदेय स्थल पर वोट पड़ना है। इसमें 209 मतदान केंद्र संवेदनशील के रूप में चिंहित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 723 दरोगा/इंस्पेक्टर, 4294 सशस्त्र कांस्टेबल, 2037 निशस्त्र कांस्टेबल, 4777 होमगार्ड के साथ 24 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल को तैनात किया गया है।

Hindi News/ Gorakhpur / गोरखपुर रेंज में एक जून को मतदान, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो