scriptबड़ी खबर: यूपी के इस जिले में बनेगी देश की पहली पुलिस यूनिवर्सिटी, 372 करोड़ रुपये में ली जमीन | Central Police University Will Stablished in Greater Noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

बड़ी खबर: यूपी के इस जिले में बनेगी देश की पहली पुलिस यूनिवर्सिटी, 372 करोड़ रुपये में ली जमीन

Highlights

पुलिसकर्मियों को तैयार करने के लिए बनेगी केंद्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी
सेक्टर टेकजोन में चिन्हित की गई 100 एकड़ भूमि
जमीन का दस फीसदी हिस्‍सा मिल चुका है प्राधिकरण को

ग्रेटर नोएडाSep 16, 2019 / 04:08 pm

sharad asthana

uppolice.jpg
ग्रेटर नोएडा। देश में पुलिस की छवि सुधारने और उनको तैयार करने के लिए केंद्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यह विश्‍वविद्यालय गौतमबु्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा में बनेगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। पुलिस यूनिवर्सिटी के लिए 372 करोड़ रुपये में जमीन दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

New Motor Vehicle Act 2019: बैलगाड़ी का काट दिया इतने हजार रुपये का चालान

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है क‍ि पुलिस यूनिवर्सिटी की स्थापना यमुना एक्सप्रेस-वे के पास की जाएगी। इसके लिए सेक्टर टेकजोन में 100 एकड़ भूमि भी देख ली गई है। 372 करोड़ रुपये में जमीन का दस फीसदी हिस्‍सा एडवांस के तौर पर प्राधिकरण को मिल चुका है। उन्‍होंने कहा कि अगले हफ्ते रकम का 20 फीसदी हिस्‍सा और मिल जाएगा। 30 फीसदी राशि मिलने के बाद वह जमीन पर कब्‍जा दे देंगे। जमीन का आवंटन पत्र 13 सितंबर को जारी किया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के बनने से देश की कानून-व्यवस्था में सुधार आएगा। साथ पुलिकर्मियों को भी बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Greater Noida / बड़ी खबर: यूपी के इस जिले में बनेगी देश की पहली पुलिस यूनिवर्सिटी, 372 करोड़ रुपये में ली जमीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो