scriptग्रेटर नोएडा में हो सकता है आपका अपना घर, अथॉरिटी लेकर आई ये खास स्कीम, ये है आवेदन की अंतिम तारीख | Greater Noida authority are selling homes online only in rupees 9 lakh | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में हो सकता है आपका अपना घर, अथॉरिटी लेकर आई ये खास स्कीम, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस स्कीम के तहत सिंगल स्टोरी 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं तो 70 से 104 वर्गमीटर एरिया में फ्लैट भी बनाए गए हैं।

ग्रेटर नोएडाNov 10, 2021 / 05:51 pm

Nitish Pandey

flat.jpg
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में हर कोई चाहता है कि उसका भी अपना मकान हो, लेकिन ये चाहत हर किसी की पूरी नहीं हो पाती है। जिसके चलते नोएडा में अपने घर की चाह रखने वाले लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत सिर्फ 9 लाख रुपये में आप अपना घर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Air Pollution: एनसीआर में लोगों की घुट रही सांसें और आंखों से निकल रहा पानी, कारण जान हो जाएंगे हैरान

घर में पजेशन के लिए भी आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिसके चलते ड्रॉ सिस्टम से आवंटन होने के बाद पूरी रकम चुकाते ही आपका घर का पजेशन मिल जाएगा। इसके लिए अथॉरिटी आज से ऑनलाइन आवेदन ले रही है। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की इस स्कीम में 15 सौ से ज्यादा मकान हैं।
कुल कीमत का 10 फीसदी जमा करने के बाद कर सकेंगे आवेदन

बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस स्कीम के तहत सिंगल स्टोरी 120 से 200 वर्गमीटर जमीन पर बने हैं तो 70 से 104 वर्गमीटर एरिया में फ्लैट भी बनाए गए हैं। 120 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत कीमत 59 लाख रुपये है। वहीं 200 वर्गमीटर वाले मकान की कीमत 83 लाख रुपये है। कुल कीमत का 10 फीसद जमा कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
वहीं आवंटन होने के बाद कुल कीमत का 20 फीसद 60 दिन में जमा कराना होगा। इसके साथ ही अथॉरिटी के अफसरों के अनुसार ओमीक्रॉन वन ए में 70 वर्गमीटर और 104 वर्गमीटर के फ्लैट बनाए गए हैं। इस सेक्टर में 70 वर्गमीटर के 521 और 104 वर्गमीटर के 471 फ्लैट के लिए के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इनकी कीमत 30 और 45 लाख रुपये है। वहीं सेक्टर म्यू टू में 30 वन बीएचके फ्लैट हैं। इनकी कीमत 9 लाख रुपये है। ज्यू थ्री में 59, ईटा टू में टू बीएचके के 42 फ्लैट, ओमीक्रॉन वन में थ्री बीएचके के 30 और टू बीएचके (डीलक्स) के 18 फ्लैट, सेक्टर 12 में थ्री बीएचके के 75 और वन बीएचके के 221 फ्लैट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन तारीख तक होंगे आवेदन

इसके साथ ही सेक्टर ज्यू 1 में 200 वर्गमीटर के 12 मकान हैं। वहीं 120 वर्गमीटर वाले सेक्टर ज्यू 2 में 15 और ज्यू 3 में 86 मकान हैं। फ्लैट और सिंगल स्टोरी दोनों ही योजना में किश्त पर भी आप मकान ले सकेंगे, लेकिन एकमुश्त रकम जमाकर मकान लेने वालों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी वरियता देगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए अथॉरिटी की बेवसाइट पर विकल्प देखे जा सकते हैं।
इसके साथ ही नोएडा अथॉरिटी 28 अक्टूबर से 122 प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन ले रही है। 17 नवंबर की शाम तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं 16 और 17 दिसम्बर को ऑनलाइन बोली भी लगाई जाएगी। ज्यादा बोली लगाने वाले को दिसम्बर में ही आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। 122 प्लाट में 92 वर्गमीटर से लेकर 400 वर्गमीटर तक के प्लाट शामिल हैं।
सेक्टर के हिसाब से अथॉरिटी ने जारी किए प्लाट के रेट

इसके साथ ही अथॉरिटी ने सेक्टर के हिसाब से प्लाट के रेट भी जारी कर दिए हैं। अथॉरिटी के मुताबिक सेक्टर-44बी में 1.88 लाख रुपये वर्गमीटर, सेक्टर-44, 93बी में एक लाख रुपये, सेक्टर-51 में 97597, सेक्टर-35, 47 में 92250, सेक्टर-105 में 69649 रुपये, सेक्टर-34, 49, 61, 71, 72 में 68029 और सेक्टर-33, 41, 48, 53, 56 में 64790 रुपये वर्गमीटर प्लाट के रेट रखे गए हैं।

Home / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में हो सकता है आपका अपना घर, अथॉरिटी लेकर आई ये खास स्कीम, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो