scriptगृह जनपद में पकड़ बनाने में जुटी मायावती, इस नेता पर लगाया बड़ा दाव | Mayawati announced name virendra dadha for lok sabha candidate | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

गृह जनपद में पकड़ बनाने में जुटी मायावती, इस नेता पर लगाया बड़ा दाव

बसपा इस सीट पर घोषित कर चुकी है लोकसभा प्रत्याशी

ग्रेटर नोएडाFeb 20, 2018 / 06:11 pm

virendra sharma

mayawati
ग्रेटर नोएडा. यूपी सरकार ने हालही मेंं 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया था। कई लोक लुभावनी घोषणाएं भी की गई। लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए है। बसपा सुप्रीमो मायावती अपने गृहजनपद गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। कांग्रेस का दामन छोड़कर बसपा में शामिल हुए वीरेंद्र डाढा गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे। टिकट तय होने के बाद में वीरेंद्र डाढा ने चुनाव की तैयारी करने की शुरू कर दी है। डाढा ने बताया कि जनता के बीच में जाकर जन संपर्क कर उनकी समस्याओं को उठा रहे है।
यह भी पढ़ें
इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!

बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर गांव की रहने वाली है। 2007 में बसपा जिले में काफी मजबूत स्थिति में उभरी। 2007 में विधानसभा चुनाव 2009 में लोकसभा सीट भी बसपा के खाते में गई थी। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से सुरेंद्र नागर सांसद बने थे। लेकिन 2014 में सुरेंद्र नागर बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा के सामने चुनाव लड़े और हार गए। 2017 विधानसभा चुनाव में बसपा गौतम बुद्ध नगर की तीन विधानसभा से एक भी सीट नहीं जीत पाई। तीनों ही सीट बीजेपी के खाते में गई।
यह भी पढ़ें
हॉफ सेंचुरी मारने के करीब उत्तर प्रदेश पुलिस

बसपा ने 2019 की तैयारी अपने गृहजनपद से शुरू की है। दिसंबर माह में बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेेलन के दौरान वेस्ट यूपी प्रभारी समसुद्दीन राइन ने वीरेंद्र डाढा को लोकसभा प्रत्याशी घोंषित किया था। ये कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि बसपा अपने गृहजनपद में इस बार हर हाल में लोकसभा सीट जीतने की तैयारी में है। दरअसल में कांग्रेसी नेता रहे वीरेंद्र डाढा कमजोर होती बसपा की छवि को मजबूत स्थिति में लाने के लिए शामिल किए गए। यूपी में हालही में हुए नगर निकाय चुनाव में बसपा की स्थिति अच्छी रही थी।
वीरेंद्र डाढा ने बताया कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद में चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसके लिए लोगों के बीच में जाकर जन संपर्क कर रहे है। उन्होंने बताया कि समाजसेवा के लिए राजनीति करनी जरुरी है। तभी जनता से कनेक्ट रह जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो