
तमिलनाडु के विरुधुनगर के शिवकाशी के पास गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत होने की खबर हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला।
दोपहर में हुआ हादसा
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर में शिवकाशी के पास पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां रखे बारूद में आग लगने से धमाका हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर के शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हो गया। ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटननास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।
भारत की आतिशबाजी राजधानी है शिवकाशी
घटना की जानकारी होते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर है। शिवकाशी भारत की "आतिशबाजी राजधानी" है, जिसका वार्षिक कारोबार 6,000 करोड़ रुपये है और यह 1 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है।
Updated on:
09 May 2024 05:59 pm
Published on:
09 May 2024 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
