scriptडेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर लिंक लाइन पर डीजल इंजन ने भरी रफ्तार, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन | PM Modi to inaugurate Dedicated Freight Corridor Link Line | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर लिंक लाइन पर डीजल इंजन ने भरी रफ्तार, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

Dedicated Freight Corridor Link Line डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन के ईस्टर्न कॉरिडोर लिंक लाइन पर पहला ट्रायल सफल रहा। दो डीजल इंजन ने एक साथ लिंक लाइन पर रफ्तार भरी। ट्रायल लेने वाली टीम ने बीच-बीच में रुककर ट्रैक का जायजा लिया। दादरी से लेकर खुर्जा तक ट्रायल लेने के बाद इसे पूरी तरह से कामयाब बताया है। अब आगामी 10 सितम्बर तक लिंक लाइन इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल होगा। इस ट्रायल के सफल होने के बाद खाली मालगाड़ी दौड़ेंगी।

ग्रेटर नोएडाAug 17, 2022 / 03:41 pm

Kamta Tripathi

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर लिंक लाइन पर डीजल इंजन ने भरी रफ्तार, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर लिंक लाइन पर डीजल इंजन ने भरी रफ्तार, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

Dedicated Freight Corridor Link Line सब कुछ सफल रहा तो आगामी 30 सितंबर को डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि इसका उद्धाटन इसी अगस्त के माह में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से होना था। लेकिन पीएमओ ऑफिस से समय नहीं मिलने के चलते 15 अगस्त को होने वाला उद्घाटन टाल दिया गया। अब इसके उद्घाटन की नई तारीख 30 सितम्बर तय की है। गौरतलब रहे अभी यह रूट दादरी से प्रयागराज तक काम करेगा। डीएफसीसी के सूत्रों की मानें तो बोड़ाकी रेल स्टेशन से खुर्जा तक लिंक लाइन का काम अपने अंतिम चरण में हैं। मेगा ब्लॉक लेकर बाकी के सभी छोटे.बड़े काम पूरे कर लिए गए हैं। दूसरी ओर ईस्टर्न कॉरिडोर की मुख्य लाइन का काम पूरा हो गया है।
सूत्रों की माने तो आगामी 30 सितम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी लिंक लाइन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्धाटन कर सकते हैं। एक माह पहले डीएफसीसी के अधिकारियों ने मेन लाइन के साथ लिंक लाइन का रेल यान में बैठकर निरीक्षण किया था। इसके बाद गत 14 अगस्त को भी लिंक लाइन पर ट्रायल किया था। जानकारों की मानें तो इंटरचेंज के लिए दादरी से खुर्जा तक 54 किमी लम्बी लिंक लाइन बिछाई है। लिंक लाइन में करीब 15 रेलवे क्रासिंग बनाई हैं। क्रासिंग के पास ट्रायल वाले इंजन की स्पीड कम रखी गई थी। इसी के साथ ट्रायल के दौरान सभी क्रासिंग पर ट्रैफिक रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें

LLRM Medical College Meerut News: मेरठ मेडिकल कालेज ने प्रकाशित किया विश्व का पहला हिंदी मेडिकल साइंस जर्नल

लिंक लाइन के रास्ते में दो रेलवे फ्लाई ओवर बनाए हैं। आठ फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इसके साथ चार मेजर ब्रिज बनाए गए हैं। डीएफसीसी का ईस्टर्न कॉरिडोर कोलकाता तक तो वेस्टर्न कॉरिडोर मुंबई तक जाता है। दोनों बड़े कारिडोर हैं। दोनों रूट पर कई बड़े कारोबारी शहर हैं। अगर ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर पर सफलतापूर्वक रोरो सर्विस शुरू होती है तो यह प्रदूषण के लिहाज से एक बड़ा कदम होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो