scriptजिंदगी भर की कमाई लगा सोसाइटी में लिया फ्लैट, अब बिल्डर कर रहा ऐसा काम कि लोग हो रहे परेशान, देखें वीडियो | protest against builder in greater noida west | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

जिंदगी भर की कमाई लगा सोसाइटी में लिया फ्लैट, अब बिल्डर कर रहा ऐसा काम कि लोग हो रहे परेशान, देखें वीडियो

Highlights:
-फ्लैट निवासियों ने बिल्डर द्वारा बढ़ाए गए मेंटेनेंस चार्ज के खिलाफ एक हफ्ते पहले धरना प्रदर्शन किया था
-रविवार को सैकड़ों निवासियों ने अपनी सोसाइटी के अंदर से गेट तक मार्च निकाला
-गेट पर एकत्रित होकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। जिसमें महिलाएं, बच्चे शामिल थे

ग्रेटर नोएडाOct 13, 2019 / 07:37 pm

Rahul Chauhan

photo6131724783738530129.jpg
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट सेक्टर 16 सी स्थित गौर सिटी 2 में गौर सिटी 14th एवेन्यू के फ्लैट निवासियों ने बिल्डर द्वारा बढ़ाए गए मेंटेनेंस चार्ज के खिलाफ एक हफ्ते पहले धरना प्रदर्शन किया था। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बिल्डर की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने से सैकड़ों निवासियों में आक्रोश फैल गया। जिसके चलते रविवार को सैकड़ों निवासियों ने अपनी सोसाइटी के अंदर से गेट तक मार्च निकाला व गेट पर एकत्रित होकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। जिसमें महिलाएं, बच्चे शामिल थे।
यह भी पढ़ें

बिल्डर की मनमानी के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा, जमकर किया धरना-प्रदर्शन, देखें वीडियो

निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी अभी पूरी तरह से कंप्लीट नहीं हुई है। अभी आधी अधूरी सोसायटी के ज्यादा फ्लैट हैं। जिसमें सिविल का कार्य चल रहा है। जिससे धूल मिट्टी उड़ती रहती है। मच्छर से बीमारी फैल रही है। बेसमेंट में पार्किंग की जगह बिल्डर कूड़ा घर बना देता है, जो सुविधाएं फ्लैट बुकिंग करते समय बोली गयी थी उनमें आधी ही मुश्किल से पूरी होगी।
यह भी पढ़ें

Passport बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, सिर्फ 7 दिन में हो जाएगा काम

उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर रहा है। बिल्डर द्वारा पहले ₹1 प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से प्रति फ्लैट पैसा लिया जा रहा था। जो कि बिल्डर द्वारा ही निर्धारित किया गया था। अब मेंटिनेंस अचानक बढ़ाया जा रहा है। निवासी महावीर दसों ने बताया कि हम बिल्डर को पूरी तरह मेंटेनेंस चार्ज देना चाहते हैं। हम सभी निवासियों ने जब फ्लैट बुक किया गया था तब जो सुविधाएं बिल्डर द्वारा बोली गई थी, वह सुविधाएं बिल्डर हमको दे दे और हम उनको मेंटेनेंस पूरा दे देंगे।

Home / Greater Noida / जिंदगी भर की कमाई लगा सोसाइटी में लिया फ्लैट, अब बिल्डर कर रहा ऐसा काम कि लोग हो रहे परेशान, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो