scriptराजस्थान के दौसा से राघौगढ़ आई भगवान परशुराम की रथयात्रा | Ratha yatra of Lord Prabhupuram from Raghogarh, Dausa of Rajasthan | Patrika News
गुना

राजस्थान के दौसा से राघौगढ़ आई भगवान परशुराम की रथयात्रा

सर्व राजस्थान के दौसा जिले से 5 मार्च 2017 को शुरु हुई भगवान परशुराम की रथ यात्रा राघौगढ़ पहुंची।

गुनाSep 23, 2018 / 08:13 pm

chandan singh rajput

patrika news

Raghogarh Lord Parasurama’s Rath Yatra, which started on March 5, 2017 from all the Dausa district of Rajasthan, reached Raghogarh. Pithadishwar Acharya Rajeshwar came to the city with this ratha yatra, which were welcomed everywhere. From Lohargal Jhunjhunu Rajasthan, after coming to Beaganj, Kumbhar, Raghogarh arrived. On arrival, worship of Lord Parashuram was welcomed by all Brahmin society.

राघौगढ़. सर्व राजस्थान के दौसा जिले से 5 मार्च 2017 को शुरु हुई भगवान परशुराम की रथ यात्रा राघौगढ़ पहुंची। पीठाधीश्वर आचार्य राजेश्वर जी इस रथयात्रा को लेकर नगर में आए, जिनका जगह-जगह स्वागत किया गया। लोहार्गल झुंझुनूं राजस्थान से चलकर बीनागंज, कुंभराज होते हुए राघौगढ़ आगमन हुआ। यात्रा आगमन पर भगवान परशुराम का पूजन कर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत किया गया।
आचार्य राजेश्वर जी का तिलक कर शॉल व श्रीफल भेंटकर पुष्पहारों से प. राधेश्याम शर्मा अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज राघौगढ़, पं. ओमप्रकाश शर्मा सम्पूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष जिला गुना, पं. गिरराज शर्मा खोपर वाले, राकेश भार्गव, सत्यनारायण शर्मा ने किया। इस मौके पर पं. कैलाश नारायण भारद्वाज, पं. राजीव नयन शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष राघौगढ़, पं. राकेश शर्मा दौराना द्वारा भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए।
महाराज राजेश्वर ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत की एक लाख 11 हजार किलोमीटर की यात्रा, 687 जिला 4000 तहसील मुख्यालयों 7000 गांवों में भगवान परशुराम की गौरव गाथा, जीवन चरित्र, उनके द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों का प्रचार प्रसार करना है।
कार्यक्रम में विपिन बिहारी शर्मा (शिक्षक), पुरुषोत्तम शर्मा (रामनगर वाले), मोहन प्रसाद शर्मा बेराखेड़ी, नरेंद्र शर्मा (विश्व हिन्दू परिषद), नरेन्द्र भार्गव, सरपंच देवकीनन्दन बटावदा, गिरजेंद्र पाठक दौराना, अशोक शर्मा, लोकेश पाठक दौराना, अरुण कोठारी, रामबाबू शर्मा (पुजारी शिव मंदिर,साडा कालोनी), राहुल शर्मा, विशाल शर्मा सोरामपूरा द्वारा महाराज व यात्रा का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में राघौगढ़ व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए।
भगवान के स्वरूप से हम सभी को परिचित कराती है रामायण
आरोन. ग्राम भौंरा स्थित गोलाजी मंदिर में रघुवंशी समाज द्वारा रामायण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुना, शिवपुरी सहित अशोकनगर जिलों से समाज के लोग मौजूद रहे। जिन्होंने रामायण को भगवान से मिलने का माध्यम बताया। समाजजनों ने कहाकि जिस तरह माता हमें संसार का ज्ञान कराती है, ठीक उसी तरह रामायण भी भगवान के स्वरूप से परिचित कराती है। नई पीढ़ी को रामायण की जानकारी होना आवश्यक है। ओमप्रकाश रघुवंशी, पूरन सिंह रघुवंशी ने रामायण के प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो