scriptहॉर्स शो में नायाब करतब दिखाएंगे ‘घोड़े’ | 'Horses' Will Showcase Unique Feats In Horse Shows | Patrika News
गुडगाँव

हॉर्स शो में नायाब करतब दिखाएंगे ‘घोड़े’

रीजनल घुड़सवारी लीग में नॉर्थ जोन से घुड़सवार तथा घोड़े आएंगे। इनमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली के घुड़सवार शामिल होंगे। इस मौके पर होर्स शो का आयोजन भी किया जाएगा।

गुडगाँवNov 14, 2019 / 08:24 pm

Devkumar Singodiya

हॉर्स शो में नायाब करतब दिखाएंगे 'घोड़े'

हॉर्स शो में नायाब करतब दिखाएंगे ‘घोड़े’

गुरुग्राम. घुड़सवारी में रूचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरूग्राम के आरटीसी भोंडसी में घुड़सवारी की रीजनल एक्वेेस्ट्रियन लीग 15 से 17 नवंबर तक होने जा रही है। यह लीग भौंडसी के रिकू्रट ट्रेनिंग सेंटर के मैदान में होगी।
हरियाणा एक्विेस्टेरियन स्पोर्टस एसोसिएशन (एचईएसए) के महासचिव कर्नल (सेवानिवृत) आरएस आहलुवालिया ने बताया कि इस रीजनल घुड़सवारी लीग में नॉर्थ जोन से घुड़सवार तथा घोड़े आएंगे। इनमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली के घुड़सवार शामिल होंगे। इस मौके पर होर्स शो का आयोजन भी किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं एक्वेस्ट्रीयन फैडरेशन ऑफ इंडिया (ईएफआई) तथा हरियाणा एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस एसोसिएशन (हेसा) के तत्वावधान में एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस अकादमी गुरुग्राम आयोजित करवा रहा हैं।

यह होंगी आकर्षक प्रतियोगिताएं

क्षेत्रीय घुड़सवारी लीग में टैंट पैगिंग लॉंस इंडविजुवल तथा टैंट पैगिंग स्वोर्ड इंडविजुवल होगी। इस लीग में दो घुड़सवार लांॅस और स्वोर्ड के साथ दौड़ते हैं, एक 6 सेंटीमीटर पेग तथा दूसरा 4 सेंटीमीटर पेग को उठाते हैं।हरियाणा एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस एसोसिएशन में रिंगस एण्ड पेग-लॉंस तथा लैमन एण्ड पेग्स-स्वोर्ड के इवेंट होंगे। इसी प्रकार शो जम्पिंग होगा। सीनियर्स के लिए नोवाईस जम्पिंग नोर्मल तथा गे्रड थ्री जम्पिंग नोर्मल की स्पर्धाएं होंगी। जूनियर्स जम्पिंग में दो कैटेगरी में बच्चे भाग लेंगे और डै्रसेज इवेंट में जूनियर्स तथा बच्चों की तीन कैटेगरी में मुकाबले होंगे। हेसा होर्स शो जम्पिंग में प्रीलिमिनरी जंपिंग नोर्मल, प्रीलिमिनरी जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट), प्रीलिमिनरी जंपिंग (टॉप स्कोर), यंग राईडर जंपिंग नोर्मल, यंग राईडर जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट), यंग राईडर जंपिंग (टोप स्कोर), जुनियर जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट), जुनियर जंपिंग (टोप स्कोर), चिल्ड्रन जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट ) गु्रप-1 एवं 2, चिल्ड्रन जंपिंग (टोप स्कोर) गु्रप-1 एवं 2, चिल्ड्रन जंपिंग नोर्मल गु्रप-3, चिल्ड्रन जंपिंग (फोल्ट एण्ड आउट ) गु्रप-3 की प्रतियोगिताएं होंगी।

ब्यूटीफुल हॉर्स राइडिंग

हेसा होर्स शो में एक प्रतियोगिता ऐसी भी होगी जिसमें यह देखा जाएगा कि कौन सा व्यक्ति सुंदरता से घुड़सवारी करता है। इसमें मुख्य रूप से महिलाएं, जुनियर्स तथा बच्चे भाग लेंगे। इसी प्रकार बच्चों के लिए जिमखाना रेसिज भी करवाई जाएंगी। इसमें जूनियर बॉल एण्ड बकेट रेस, चिल्ड्रन बॉल एण्ड बकेट रेस ग्रुप-1, 2 तथा 3, चिल्ड्रन स्टिक एण्ड बॉल रेस ग्रुप-1, 2 तथा 3 की प्रतियोगिताएं होंगी।


पंजाब की अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
हरियाणा की अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Home / Gurgaon / हॉर्स शो में नायाब करतब दिखाएंगे ‘घोड़े’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो