scriptVideo: भोगाली बिहू के दौरान जलाई गईं CAA की प्रतियां, गांव पहुंचे Assam CM को दिखाए काले झंडे | Assam News: People Burnt CAA Copies During Bhogali Bihu Celebration | Patrika News
गुवाहाटी

Video: भोगाली बिहू के दौरान जलाई गईं CAA की प्रतियां, गांव पहुंचे Assam CM को दिखाए काले झंडे

Assam News: स्थानीय लोगों ने भोगाली बिहू (Bhogali Bihu Celebration) की मेजी (बिहू की सुबह अग्नि की सेवा करने के लिए लकड़ियों व फूस का एक अंबार लगाकर जलाया जाता है) में (Citizenship Amendment Act) सीएए (CAA) की प्रतियां (Assam CM) फूंकी (Sarbananda Sonowal)…
 

गुवाहाटीJan 15, 2020 / 07:57 pm

Prateek

असम: भोगाली बिहू के दौरान दिखा CAA का विरोध, गांव पहुंचे CM को दिखाए काले झंडे

असम: भोगाली बिहू के दौरान दिखा CAA का विरोध, गांव पहुंचे CM को दिखाए काले झंडे

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): असम में भोगाली बिहू का खुमार चढ़ा हुआ है। लेकिन इस बार भोगाली बिहू मनाते हुए स्थानीय लोग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भोगाली बिहू की मेजी (बिहू की सुबह अग्नि की सेवा करने के लिए लकड़ियों व फूस का एक अंबार लगाकर जलाया जाता है) में बुधवार को सीएए की प्रतियां फूंकी। भोगाली बिहू का सामान बेचेने वाले दुकानदारों ने भी सीएए नहीं मानेंगे यह तख्तियां लगाई हुई थी। ऐसे में बिहू का परिदृश्य ही बदला-बदला दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें

YouTube से सीखकर पाया बड़ा मुकाम, जिमनास्टिक में असम को दिलाया Bronze Medal

सीएम को दिखाए काले झंडे, जलाया पुतला…

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

इधर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल डेढ महीने बाद अपने घर डिब्रुगढ़ के मुलकगांव में बिहू मनाने गुवाहाटी से डिब्रुगढ़ के मोहनबाड़ी हवाईअड्डे तक हेलीकाप्टर से पहुंचे। वहां से वे मुलकगांव सड़क के रास्ते गए तो उन्हें अखिल असम छात्र संघ (आसू) के सदस्यों के काले झंडे का सामना करना पड़ा। यही नहीं डिब्रुगढ़ में पचास फुट ऊंचा मुख्यमंत्री का पुतला बनाकर उसमें तेरह अन्य चेहरे लगाए गए। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के वित्त मंत्री डॉ.हिमंत विश्व शर्मा समेत कई विधायकों के चेहरे थे। इसे बाद में फूंका गया। आसू ने कहा कि यह आज के रावणों का वध है। यह बिहू के लिए मुख्यमंत्री को उपाहार है। रावण अहंकार के चलते मरा था। यह भी अहंकार के चलते सत्ता से बाहर होंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं संग्रामी लोगों के प्रति श्रद्धा रखता हूं। उन लोगों ने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया है। उनके सुझावों के अनुसार ही हम चलेंगे।


आसू बना सकता है नई पार्टी…


आसू ने अपने गुवाहाटी मुख्यालय शहीद भवन में मेजी में सीएए की प्रतियां फूंकी। इसके बाद आसू के मुख्य सलाहकार डॉ.समुज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि असम के प्रत्येक घर में सीएए की प्रतियां मेजी में जलाई गई है। हम इस आग से संस्कृति को सीएए से बचाने के लिए शक्ति पाएंगे। वहीं आसू के अध्यक्ष दीपांक कुमार नाथ ने कहा है कि फरवरी के बाद आसू के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्टी के गठन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। असम की जनता ऐसे ही एक शक्ति की बात महसूस करने लगी है। यह
विकल्प राजनीतिक शक्ति केंद्र से अपने मुद्दों पर लडेगी।

Home / Guwahati / Video: भोगाली बिहू के दौरान जलाई गईं CAA की प्रतियां, गांव पहुंचे Assam CM को दिखाए काले झंडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो