Monsoon Updateग्वालियर। सितंबर के आखिर सप्ताह में अब बारिश की संभावना काफी कम हो गई है। पिछले तीन दिन से बारिश न होने से अब गर्मी के साथ उमस बढ़ने लगी है। रविवार को सुबह से ही तापमान बढ़ने लगा।
ग्वालियर जानेवाले ध्यान दें। यहां के दंदरौआ धाम पर आज से मेला लग रहा है। इसके कारण सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारी वाहनों के लिए दंदरौआ धाम के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी कहा है कि असुविधा से बचने के लिए ग्वालियर से दंदरौआ जाने वाले बेहट-मौ होकर ही जाएं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्य सभा सदस्य और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह मानहानि के केस में बुरी तरह उलझे नजर आ रहे हैं। 4 साल पुराने इस मामले में पिछली सुनवाई में वे उपस्थित नहीं हो सके थे। ग्वालियर में चल रहे इस केस में 25 सितंबर को सुनवाई है और उन्हें कोर्ट में मौजूद रहना होगा।
ग्वालियर। मतदाता सूची को लेकर आई दावे व आपत्तियों का निराकरण हो गया है। फार्म छह, सात व आठ का डेटा लॉक हो गया है। द्वितीय पुनरीक्षण में एक लाख 39 हजार 857 फॉर्म प्राप्त हुए थे, जिसमें पांच हजार 347 फार्म निरस्त हुए हैं। जिसमें एक लाख 34 हजार 261 फॉर्म स्वीकार किए गए हैं।