प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एमपी में रहेंगे। वे दोपहर बाद प्रदेश के ग्वालियर में आएंगे और यहां से राज्य के लिए कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम मोदी अपने ग्वालियर दौरे में प्रदेश के लिए दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मोदी की सभा के लिए पांच डोम तैयार किए गए हैं। करीब ढाई घंटे के दौरे में पीएम मोदी कई बार वाहन बदलेंगे।
- सड़क पर झाड़ू लेकर निकले 'महाराज' - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सफाई - दीनदयाल नगर में सिंधिया ने लगाई झाड़ू - लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
महाकाल की नगरी उज्जैन में 15 साल की एक बच्ची दुष्कर्म के बाद कई किमी तक बेहाल भटकती रही। हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन मानसिक रूप से वह अभी भी सदमे में है। इस बीच एक अन्य घटना में एक किशोरी की लाश मिली है। यह घटना ग्वालियर में हुई जहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई गई है।