
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से होने वाली नीट पीजी में छात्रों को डेमो एग्जाम से अपनी परीक्षा की तैयारियों का मौका मिलेगा। डेमो टेस्ट की जानकारी अधिकांश स्टूडेंट्स को नहीं होती और वे यह एग्जाम नहीं देते हैं। इसका सीधा असर उनके मेन एग्जाम पर आता है। डेमो टेस्ट 10 जून और मुख्य परीक्षा 23 जून को होगी। यानी, छात्रों को अपनी गलती सुधारने के लिए करीब 12 से 13 दिन का अवसर मिलेगा।
वर्तमान में नीट पीजी की फॉर्म फिलिंग चल रही है। उधर, नीट पीजी के लिए पहले आवेदन करने वालों को उनके पसंद का सेंटर मिलेगा। एडमिट कार्ड 18 जून को जारी होंगे। नीट पीजी के इंफॉर्मेशन ब्रोशर में यह स्पष्ट किया गया है कि पहले आवेदन करने वालों को उनके पसंद का सेंटर अलॉट करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
नीट पीजी के स्कोर पर मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सेंट्रल कोटे से दाखिला दिया जाता है। पीजी में दाखिले के लिए कोई भी राज्य सरकार व कोई भी मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर एग्जाम आयोजित नहीं कर सकता है।
Updated on:
25 Apr 2024 12:05 pm
Published on:
25 Apr 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
