scriptदक्षिण विधानसभा के 321 कुओं को पाटा | 321 wells of South Assembly closed | Patrika News
ग्वालियर

दक्षिण विधानसभा के 321 कुओं को पाटा

स्वार्थ की पूर्ति के लिए क्षेत्र के 573 कुओं-बावड़ी में से 321 को पूरी तरह पाट दिया है। बाकी के 82 कुओं और बावड़ी की जगह पर भी लालची लोगों की नजर है और हर दिन थोड़ा-थोड़ा कचरा डालकर जल स्रोतों के अस्तित्व को पूरी तरह से मिटाने की साजिश की जा रही है।

ग्वालियरJun 22, 2019 / 06:58 pm

राजेश श्रीवास्तव

Well-bawdy

दक्षिण विधानसभा के 321 कुओं को पाटा

ग्वालियर. सिंधिया रियासत के समय से जल स्रोतों के मामले में शहर के सबसे समृद्ध रहे क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण में अब लगभग सभी लोग नलों के भरोसे हैं। लोगों ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए क्षेत्र के 573 कुओं-बावड़ी में से 321 को पूरी तरह पाट दिया है। बाकी के 82 कुओं और बावड़ी की जगह पर भी लालची लोगों की नजर है और हर दिन थोड़ा-थोड़ा कचरा डालकर जल स्रोतों के अस्तित्व को पूरी तरह से मिटाने की साजिश की जा रही है। खास बात यह है कि कलेक्टर अनुराग चौधरी, निगमायुक्त संदीप माकिन, स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी सहित अन्य अधिकारी जल संरचनाओं को बचाने के लिए हर बार निर्देश दे रहे हैं, लेकिन इन निर्देशों का पालन करने वाले अधिकारी तभी दिखते हैं, जबकलेक्टर निरीक्षण के लिए आते हैं।
वार्ड के हिसाब से कुएं और बावड़ी
वार्ड 38 में 66, वार्ड 54 में 43, वार्ड 34 में 42, वार्ड 37 में 42, वार्ड 34 में 39, वार्ड 51 में 37, वार्ड 49 में 36, वार्ड 35 में 33, वार्ड 43 में 28, वार्ड 53 में 26, वार्ड 50 में 21, वार्ड 46 में 20, वार्ड 55 में 17, वार्ड 49 में 16, वार्ड 40 में 14, वार्ड 41 में 13, वार्ड 44 में 8, वार्ड 42 में 6 और वार्ड 47 में 7 कुएं और बावड़ी हैं।
यह है विधानसभा की स्थिति
-573 कुएं हैं
-23 बावड़ी हैं।
-हनुमान बांध सबसे बड़ा स्रोत है, लेकिन इसे भरने नहीं दिया जाता है।
-321 कुएं बंद कर दिए गए हैं।
-82 कुओं में कचरा भरा हुआ है।
-62 कुओं में पीने योग्य पानी रहा है।
-12 कुओं का पानी अब पीने योग्य नहीं है। इनका पानी पौधों के उपयोग में लिया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो