scriptकोरोना की पहली लहर से अब तक 7650 रुपए प्रति दस ग्राम टूटा सोना | 7650 rupees per ten grams of gold broken so far from the first wave of | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना की पहली लहर से अब तक 7650 रुपए प्रति दस ग्राम टूटा सोना

– सहालग का सीजन शुरू होने से पहले सराफा बाजार में दिखने लगा खरीदारी का माहौल, सराफा कारोबारियों का मानना आगे और भी कम हो सकते हैं दाम

ग्वालियरJan 18, 2022 / 10:17 am

Narendra Kuiya

ग्वालियर. सोना और चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ये समय अच्छा है क्योंकि दोनों ही कीमती धातुओं के दाम कम चल रहे हैं। कोरोना की पहली लहर से अब तीसरी लहर तक सोना स्टैंडर्ड 7650 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी पक्की 6300 रुपए प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। करीब डेढ़ वर्ष के अंतराल में सोना और चांदी काफी टूट चुके हैं। ऐसे में सहालग की खरीदारी करने वालों के लिए भी ये वक्त काफी बढिय़ा हो गया है। 22 जनवरी से सहालग का सीजन शुरू होने से पहले सराफा बाजार में भी खरीदारी का माहौल बनना शुरू हो गया है। सराफा कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी के दाम और भी कम हो सकते हैं। इससे बाजार में बिक्री को और भी बढ़ावा मिल सकता है, कोविड की तीसरी लहर होने के बावजूद सोना और चांदी की खरीदारी के लिए ग्राहक बाजार तक पहुंच रहे हैं।
ऐसे ढ़ीले पड़े सोना-चांदी के तेवर
दिन सोना स्टैंडर्ड जेवराती चांदी पक्की
10 अगस्त 2020 57500 53500 70000
17 जनवरी 2022 49850 45850 63700
(नोट – सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपए प्रति किलो मेें)
अंतरराष्ट्रीय बाजार का पड़ेगा असर
पिछले साल दीपावली और उससे पूर्व सराफा बाजार में सोना-चांदी की अच्छी पूछ-परख हुई थी। वहीं अब एक बार फिर से सहालग की खरीदारी के चलत बाजार में उठाव दिखने लगा है। चूंकि दामों में कम होने के कारण निवेशक भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। सराफा कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि सहालग की खरीदारी के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं। ये खरीदारी अप्रैल माह तक जारी रहने वाली है। आगे अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण दामों में थोड़ी गिरावट और हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो