scriptSmart city Gwalior: बाइक शेयरिंग से रोज 375 किलो कार्बन का उत्सर्जन कम, 3600 किलो कैलोरी हो रही बर्न | Bike sharing reduces 375 kg of carbon emissions daily, burns 3600 kcal | Patrika News
ग्वालियर

Smart city Gwalior: बाइक शेयरिंग से रोज 375 किलो कार्बन का उत्सर्जन कम, 3600 किलो कैलोरी हो रही बर्न

स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई बाइक शेयरिंग का अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोगों द्वारा साइकिल चलाई जा रही है। इससे लोगों के स्वास्थ्य को फायदा हो रहा है…

ग्वालियरSep 12, 2019 / 12:27 pm

रिज़वान खान

bike

बाइक शेयरिंग से रोज 375 किलो कार्बन का उत्सर्जन कम, 3600 किलो कैलोरी हो रही बर्न

पवन दीक्षित @ ग्वालियर

स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई बाइक शेयरिंग का अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है। प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोगों द्वारा साइकिल चलाई जा रही है। इससे लोगों के स्वास्थ्य को फायदा हो रहा है, वहीं कार्बन उत्सर्जन नियंत्रित होने से पर्यावरण पर भी अनुकूल असर पड़ा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार बाइक शेयरिंग से शहर में प्रतिदिन 345 किलो कार्बन उत्सर्जन हो रहा है।

स्मार्ट सिटी से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोग एवरेज 50 किमी साइकिल चला रहे हैं। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है। साइकिलिंग के दौरान राइडर द्वारा स्वयं भी ऐप के माध्यम से इसका अध्ययन किया जा सकता है। ऐप में यह सुविधा दी गई है कि आपके द्वारा चलाई गई साइकिल से कितना कार्बन उत्सर्जन बचा है। 4 किलोमीटर साइकिल चलाने पर ऐप एक किलो कार्बन उत्सर्जन कम होना दर्शाता है।

VIDEO: CM कमलनाथ के ग्वालियर पहुंचने पर भी कांग्रेसियों को नहीं घुसने दिया एयरपोर्ट के अंदर, जमकर हुआ विवाद

स्टैंड पर साइकिलें फ्री नहीं
शहर के ज्यादातर साइकिल स्टैंड पर साइकिल फ्री नहीं रहतीं उन्हें कोई न कोई चलाने के लिए ले जाता है। साइकिलिंग का शौक युवाओं में जबर्दस्त देखा जा रहा है। कोङ्क्षचग सेंटर के बाहर बने स्टैंडों पर छात्रों की भीड़ लगी रहती है।

3600 किलो कैलोरी हो रही बर्न
बाइक शेयरिंग से लोगों के स्वास्थ्य पर सीधे प्रभाव पड़ रहा है। ऐप के माध्यम से किए गए अध्ययन से पता चला है कि प्रतिदिन साइकिल चलाने वाले दो से ढाई हजार लोगों की कुल 3600 किलो कैलोरी बर्न हो रही है।

अच्छा रिस्पॉन्स
बाइक शेयरिंग का रिस्पॉन्स अच्छा आया है। प्रतिदिन एक एवरेज में 375 किलो कार्बन उत्सर्जन कम हो रहा है। वहीं दो हजार लोगों द्वारा साइकिलिंग किए जाने पर 3600 किलो कैलोरी बर्न होती है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए अच्छा है।
अंकित शर्मा, कार्यपालन यंत्री, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो