scriptशिवजी बाल चिकित्सालय और दिशा पैथोलॉजी में केस शीट थी अधूरी, नहीं मिला पैथोलोजिस्ट | Case sheet in Shivji Children's Hospital and Disha Pathology was incom | Patrika News
ग्वालियर

शिवजी बाल चिकित्सालय और दिशा पैथोलॉजी में केस शीट थी अधूरी, नहीं मिला पैथोलोजिस्ट

स्वास्थ्य विभाग ने दिया नोटिस
 

ग्वालियरNov 19, 2019 / 01:31 am

prashant sharma

शिवजी बाल चिकित्सालय और दिशा पैथोलॉजी में केस शीट थी अधूरी, नहीं मिला पैथोलोजिस्ट

शिवजी बाल चिकित्सालय और दिशा पैथोलॉजी में केस शीट थी अधूरी, नहीं मिला पैथोलोजिस्ट

ग्वालियर. मैथिलीशरण चौक स्थित शिवजी बाल चिकित्सालय के तलघर में नर्सिंग होम और पैथोलॉजी का निरीक्षण सोमवार को एडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। इसके तलघर में एनआइसीयू संचालित होता मिला। इसमें दो बच्चे भर्ती थे। इसके साथ ही नर्सिंग होम का स्टाफ यूनिफॉर्म में भी नहीं मिला। नर्सिंग होम में केस शीट अधूरी थी। इतना ही नहीं यहां पर एक मरीज डेंगू पॉजिटिव भी मिला। मरीज बिना मच्छरदानी में था। साथ ही एक अन्य दिशा पैथोलॉजी भी बेसमेंट में संचालित होते मिली, जिसमें पैथोलोजिस्ट नहीं मिले। साथ ही मौजूद स्टाफ भी बिना यूनिफॉर्म में था। पैथोलॉजी में जगह-जगह बिजली के तार खुले पाए गए। डिस्प्ले बोर्ड पर भी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इस कार्रवाई को देखते हुए एडीएम रिकेंश वैश्य ने नगर निगम के वार्ड ऑफिसर वीरेन्द्र शाक्य को मौके पर बुलाया। इस पर वार्ड ऑफिसर ने तलघर संबंधी दस्तावेज चेक किए। इसके बाद दोनों ही संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही नगर निगम इस पर अलग से कार्रवाई करेगा।

Home / Gwalior / शिवजी बाल चिकित्सालय और दिशा पैथोलॉजी में केस शीट थी अधूरी, नहीं मिला पैथोलोजिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो