scriptदोस्ती में धोखा: कोल्डस्टोरेज की फर्जी रसीदें देकर और उधार रुपए लेकर व्यापारी से 37 लाख हड़पे | Cheating on friendship: 36 lakhs grabbed from merchant by giving fake | Patrika News
ग्वालियर

दोस्ती में धोखा: कोल्डस्टोरेज की फर्जी रसीदें देकर और उधार रुपए लेकर व्यापारी से 37 लाख हड़पे

रकम नहीं मिली तो व्यापारी ने बहोड़ापुर थाने में कराई धोखधड़ी की एफआइआर

ग्वालियरJan 08, 2020 / 11:19 pm

Harpal chauhan

दोस्ती में धोखा: कोल्डस्टोरेज की फर्जी रसीदें देकर और उधार रुपए लेकर व्यापारी से 37 लाख हड़पे

दोस्ती में धोखा: कोल्डस्टोरेज की फर्जी रसीदें देकर और उधार रुपए लेकर व्यापारी से 37 लाख हड़पे

ग्वालियर। व्यापारी से दोस्ती में दगाबाजी करते हुए दोस्त ने कोल्ड स्टोरेज में रखा उसका सामान बेचकर पैसे हड़प लिए। यही नहीं व्यापार के नाम पर लाखों रुपए उधार भी लिए। इस तरह करीब ३७ लाख रुपए उससे हड़पकर भाग गया। पैसे न मिलने पर व्यापारी ने उसके घरवालों से भी बात की, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। परेशान होकर बहोड़ापुर थाने पहुंचे और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक घासमंडी निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी हुई है। श्याम सुन्दर का कभी कटिंग पत्थर की सप्लाई का काम था। उसी दौरान योगेश सिंघल और सुभाष अग्रवाल से उनकी दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे घर आने-जाने लगे। तभी योगेश ने कहा दाल बाजार से सामान उठवाकर कोल्ड स्टोरेज में रखवा देते हैं इसके काफी मुनाफा होगा। योगेश की बात मानकर वह माल खरीदने के लिए पैसे देते गए। योगेश दाल बाजार से माल लेकर कोल्ड स्टोरेज में रखवाता गया। उसने पैसे ठगने का मन पहले से ही बना लिया था। वह माल तो कोल्ड स्टोरेज में रखवाता गया, लेकिन वहां से मिलने वाली असली रसीद अपने पास रख लेता। उस रसीद को स्कैन करवाकर उसे थमा देता। इस तरह श्याम सुंदर को शक भी नही हुआ। बीच-बीच में व्यापार के नाम पर उससे रुपए भी उधार लेता गया। इस तरह करीब ३७ लाख रुपए योगेश पर पहुंच गए। करीब डेढ़ साल पहले योगेश गायब हो गया। जब वह रसीद लेकर कोल्ड स्टोरेज पहुंचे पता चला रसीद फर्जी है। असली रसीद दिखाकर योगेश पहले ही माल लेजा चुका है। राज खुलने के बाद श्याम सुंदर ने योगेश पर मामला दर्ज कराया।
किससे कराई रसीदें स्कैन
श्यामसुंदर को जो रसीदें दी गईं वह स्कैन की हुई थी। पुलिस को शक है कि इस धोखाधड़ी में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं। योगेश ने रसीदें किसी दूसरे व्यक्ति से स्कैन कराई थीं, जिसे इस धोखाधड़ी की जानकारी थी। पुलिस अब उसका भी पता कर रही है।

Home / Gwalior / दोस्ती में धोखा: कोल्डस्टोरेज की फर्जी रसीदें देकर और उधार रुपए लेकर व्यापारी से 37 लाख हड़पे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो