scriptदुर्ग पहुंचे CM शिवराज, गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेका, हरगोबिंद साहिब को किया नमन | CM shivraj reach fort left prisoner of gurdwara bandi chhorh | Patrika News
ग्वालियर

दुर्ग पहुंचे CM शिवराज, गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेका, हरगोबिंद साहिब को किया नमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग के गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पहुंचे, यहां उन्होंने मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को नमन किया।

ग्वालियरOct 07, 2021 / 04:54 pm

Faiz

News

दुर्ग पहुंचे CM शिवराज, गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेका, हरगोबिंद साहिब को किया नमन

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद सिंह साहिब को नमन किया। बता दें कि, दाता बंदी छोड़ के 400 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्वालियर किले पर स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर महोत्सव मनाया जा रहा है।महोत्सव में देश-विदेश से सिख समाज के श्रद्धालु अरदास करने पहुंचे हैं।

 

गुरु हरगोबिंद जी के अंगरखे की कलियों को पकड़कर बाहर आए थे 52 राजा

गुरु हरगोबिंद साहिब को मुगल बादशाह जहांगीर ने ग्वालियर किले में कैद कर रखा था। कहा जाता है कि, एक फकीर की सलाह पर जहांगीर ने गुरु हरगोबिंद जी को रिहा करने का हुक्म जारी किया। पर गुरु साहिब ने ये कहकर रिहा होने से इंकार कर दिया कि, हमारे साथ कैद 52 राजा रिहा किए जाएंगे, तभी हम भी बाहर आएंगे। इसपर जहांगीर ने शर्त रखी कि, जितने राजा गुरु हरगोविंद साहिब का दामन थाम कर बाहर आ सकेंगे, वे रिहा कर दिए जाएंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- शाहरुख खान पर साध्वी प्रज्ञा का तीखा हमला, बोलीं- ‘इन लोगों ने हमेशा पाकिस्तान की ही मदद की’

News

इस साल 400वां दिवस

बादशाह को लग रहा था कि 52 राजा इस तरह बाहर नहीं आ सकेंगे। पर दूरदृष्टि रखने वाले गुरु साहिब ने कैदी राजाओं को रिहा करवाने के लिए 52 कलियों का अंगरखा सिलवाया। गुरु जी ने उस अंगरखे को पहना और हर कली के छोर को 52 राजाओं ने पकड़ लिया। इस तरह सभी राजा गुरु गोबिंद साहिब के रिहा हो गए। गुरु हरगोविंद साहिब को इसी वजह से दाता बंदी छोड़ कहा गया। गुरुजी के रिहा होने की याद में हर साल दाता बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है। इस साल 400वां दिवस मनाया जा रहा है। ऐतिहासिक ग्वालियर किले पर गुरुद्वारे की स्थापना कि गई है, जो दुनियांभर में गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के नाम से विख्यात है।

शाहरुख खान पर साध्वी प्रज्ञा का तीखा हमला, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84pgoj

Home / Gwalior / दुर्ग पहुंचे CM शिवराज, गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेका, हरगोबिंद साहिब को किया नमन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो