scriptलॉकडाउन-3 : कोरोना मरीज बढऩे से कलेक्टर ने बदला बाजार खुलने का समय, ग्वालियरवासी जरूर पढ़ें ये खबर | collector changes gwalior city relaxation time during lockdown | Patrika News
ग्वालियर

लॉकडाउन-3 : कोरोना मरीज बढऩे से कलेक्टर ने बदला बाजार खुलने का समय, ग्वालियरवासी जरूर पढ़ें ये खबर

collector changes gwalior city relaxation time during lockdown : कोरोना मरीज बढऩे से कलेक्टर ने बदला बाजार खुलने का समय,ग्वालियरवासी जरूर पढ़ें ये खबर

ग्वालियरMay 10, 2020 / 04:22 pm

Gaurav Sen

collector changes gwalior city relaxation time during lockdown

collector changes gwalior city relaxation time during lockdown

ग्वालियर.

लगातार दो दिन में दस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर के किराना बाजार सहित अन्य दुकानों को बंद कर दिया गया है। थोक सब्जी मंडी से सब्जी लेने के समय में भी एक घंटे की कटौती की गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंपों के खुलने के समय में भी कटौती की गई है। आवासीय परिसर, कॉलोनी, मौहल्ले आदि में मौजूद स्टैंड अलोन दुकानें खुली रहेंगीं। जबकि किराना की होम डिलेवरी दोपहर 12 बजे तक ही हो सकेगी। चार दिन से खुल रहे ट्रांसपोर्ट नगर को भी बंद कर दिया गया है। जबकि शहर से बाहर जाने या आने की सामान्य परमीशन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिर्फ मेडीकल इमरजेंसी या डेथ इमरजेंसी में ही पास जारी किया जाएगा। शहर के सभी सैलून,पान-गुटखा की दुकानें,होटल, रेस्टॉरेंट, फूड स्टॉल आदि को पूरी तरह बंद किया गया है। जबकि सभी तरह के निर्माण कार्यों के लिए लोहा,सीमेंट आदि निर्माण सामग्री की दुकानें खुली रहेंगीं।

दूध : सुबह 7 से 9 बजे तक दूध,अंडा,ब्रेड आदि का विक्रय होगा।

#CORONAWARRIOR : आस्था के लिए 15 घंटे कुछ नहीं खाते-पीते, सूचना मिलते ही निकल पड़ते हैं क्वारंटाइन सेंटर

हॉस्पिटल एवं मेडीकल स्टोर
पेट्रोल पंप

उद्योग

घरेलू गैस

नगर निगम

कंटेनमेंट एरिया के लिए

डबरा के लिए निर्देश

 

 

शनिवार को भी पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इनकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है। दो दिन से लगातार पांच-पांच सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के बाजार आदि की समीक्षा की गई थी। इसके बाद किराना बाजार को बंद कर दिया गया है। आज सुबह नगर निगम का अमला शहर के प्रत्येक वार्ड में डिस्इन्फैक्शन और सफाई का कार्य करेगा। इसकी मॉनीटरिंग करके शाम को पांच बजे सभी इंसीडेंट कमांडर रिपोर्ट देंगे।
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला दंडाधिकारी

 

Home / Gwalior / लॉकडाउन-3 : कोरोना मरीज बढऩे से कलेक्टर ने बदला बाजार खुलने का समय, ग्वालियरवासी जरूर पढ़ें ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो