scriptGas Cylinder Price -102 रुपए बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, महंगा पड़ेगा बाहर का खाना | commercial gas cylinder price in madhya pradesh | Patrika News
ग्वालियर

Gas Cylinder Price -102 रुपए बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, महंगा पड़ेगा बाहर का खाना

gas cylinder price- दिसंबर में 102 रुपए बढ़ गए नीले सिलंडर के दाम…>

ग्वालियरDec 02, 2021 / 09:34 am

Manish Gite

gass1_1.jpg

ग्वालियर। बाजारों को दिवाली से पहले झटका देने वाले नीले सिलंडर के दाम एक बार फिर दिसंबर की शुरुआत में ही बढ़ गए हैं। हालांकि, घरेलू सिलंडर के दाम स्थिर हैं, लेकिन व्यावसायिक क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले कमर्शिलय सिलंडर के दाम बढऩे से खानपान सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है ।

 

उल्लेखनीय है कि नवंबर माह की शुरूआत में 19 किलो कमर्शियल सिलंडर के दाम 2188.50 रुपए थे, जबकि दिसंबर के पहले ही दिन इसके दामों में 102 रुपए की बढ़ोतरी कर अब 2290.50 रुपए का कर दिया है। जबकि घरेलू गैस सिलंडर के दाम 983.50 रुपए ही रखे गए हैं। दो महीनों में लगातार बढ़ोतरी से अब फास्ट फूड, स्ट्रीट फूड, होटल और खानपान व्यवसाय पर असका असर पड़ सकता है।

 

आम आदमी को लगेगा झटका

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बाहर का खाना महंगा पड़ेगा। सामान्यतः नौकरी की भागदौड़ में कई लोग बाहर खाना खाते है, जिनकी जेब पर इस महंगे गैस सिलेंडर का असर पड़ेगा। क्योंकि ढाबे और होटल संचालक आम आदमी से ही इसके दाम वसूल करेंगे। इस बढ़ोत्तरी को देखते हुए होटल संचालक अपने स्तर पर 30 फीसदी दाम तक बढ़ा सकते हैं।

 

लॉकडाउन से ही नहीं उबरे होटल व्यवसायी

वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से भी होटल व्यवसाय मंदा चल रहा है, ऐसे में दूसरी लहर थमने के बाद होटलों को खोलने की मंजूरी जरूर मिल गई है, लेकिन होटल व्यवसाय अब तक इस मंदी से उबर नहीं पाए हैं।

 

 

सब्जी के दामों का भी असर

इधर, महंगाई की मार से सब्जी और अनाज के दामों में भी वृद्धि होने से खाना महंगा हो गया है। इसका असर होटलों पर भी दिखने लगा है। राजधानी भोपाल के कई होटलों में खाने के दाम में बढ़ोत्तरी लगातार की जा रही है।

 

यह हुए अब दाम

 

किलोग्राम 01 नवंबर 01 दिसंबर
14.2 किलो983.50 रुपए983.50 रुपए
19 किलो2188.50 रुपए2290.50 रुपए

 

gass2.png

ऐसे महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर

 

 

माहदाम
नवंबर 20201411.50
दिसंबर 20201466.50
15 दिसंबर 20201502.50
जनवरी 20211517
फरवरी 20211707
माचज़् 20211701.50
अप्रैल 20211832
जून 20211664.50
जुलाई 20211746.50
अगस्त 20211819.50
सितंबर 20211889.50
अक्टूबर 20211922
नवंबर 20212188.50

यह है घरेलू गैस के दाम
ग्वालियर

983.50 रुपए
इंदौर

927.50 रुपए
भोपाल905.50 रुपए
जबलपुर906.50 रुपए

Home / Gwalior / Gas Cylinder Price -102 रुपए बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, महंगा पड़ेगा बाहर का खाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो