scriptकोरोना ने बदली सोच, अब सर्विस वाला नहीं बिजनेसमेन पति चाहिए | Corona changed thinking, now businessmen want husband, not service | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना ने बदली सोच, अब सर्विस वाला नहीं बिजनेसमेन पति चाहिए

– अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन का 72वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 150 अग्र बंधुओं ने एक-दूसरे से रिश्ता जोड़ा

ग्वालियरDec 06, 2020 / 10:25 pm

Narendra Kuiya

कोरोना ने बदली सोच, अब सर्विस वाला नहीं बिजनेसमेन पति चाहिए

कोरोना ने बदली सोच, अब सर्विस वाला नहीं बिजनेसमेन पति चाहिए

ग्वालियर. अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन की ओर से 72वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन शिंदे की छावनी स्थित सिटी प्लाजा में रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत गोयल थाना प्रभारी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल और पूर्व अपर कलेक्टर विजय अग्रवाल मौजूद थे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने की। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 150 अग्र बंधुओं ने एक-दूसरे से रिश्ता जोड़ा। सम्मेलन की शुरूआत अग्रवाल परिचय पत्रिका के 72वें अंक के विमोचन के साथ की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि यशवंत गोयल ने कहा कि हमारे परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। रमेश अग्रवाल ने कहा कि परिचय सम्मेलन के जरिए देश के अग्र बंधुओं को जोडऩे का काम किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि विजय अग्रवाल ने कहा कि परिचय सम्मेलन से लोगों को रिश्ते करने में मदद मिलती है। राजेश ऐरन ने कहा कि हम फरवरी में 75वां डायमंड जुबली समारोह परिचय सम्मेलन ग्वालियर में ही करेंगे। परिचय सम्मेलन में मंच पर परिचय देने आई युवतियों ने कहा कि हमने कोरोना आपदा की वजह से अपनी सोच को बदला है। बेरोजगारी के हालातों को देखते हुए सर्विस वाला जीवनसाथी जरूरी नहीं, बल्कि बिजनेसमेन पति ही चलेगा। मंच पर युवक-युवतियों का परिचय मालती गोयल, पूनम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल ने कराया। इस मौके पर मुरैना, डबरा, गोहद, शिवपुरी से आए अग्रबंधुओं का परिचय दिलीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल और जेपी गुप्ता ने कराया। सम्मेलन में अनिल गर्ग, विनोद अग्रवाल, मोनू गोयल, सौरभ बंसल आदि का विशेष योगदान रहा। अगला और 73वां परिचय सम्मेलन 27 दिसंबर को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो