ग्वालियरPublished: Jan 13, 2022 08:03:21 pm
Shailendra Sharma
मौत से पहले जी भर कर बेटे को निहारा..हमेशा के लिए मासूम से छिना मां का साया
ग्वालियर. बुधवार की शाम ग्वालियर में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत हुई। कोरोना संक्रमित नवविवाहिता ने दो दिन पहले सुंदर से बेटे को जन्म दिया था। अंतिम पलों में मां ने बेटे को देखने की इच्छा जताई और बेटे को निहारते निहारते दुनिया को अलविदा कह गई। बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। महिला की मौत से परिवार में गम का माहौल है।