scriptFauji Husband Big Brother was exploiting His Wife from last 18 years | पति की गैर मौजूदगी में 18 साल तक जेठ ने की ज्यादती, फौजी पति को बताया तो बोला- सब चलता है... | Patrika News

पति की गैर मौजूदगी में 18 साल तक जेठ ने की ज्यादती, फौजी पति को बताया तो बोला- सब चलता है...

locationग्वालियरPublished: Feb 03, 2022 03:43:52 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

फौजी की पत्नी ने अपने ही जेठ पर लगाया 18 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप...पति पर भी जेठ का पक्ष लेने का आरोप..

rape_news.jpg

ग्वालियर. 18 साल तक जेठ की ज्यादती का शिकार होने वाली महिला ने जब फौजी पति के साथ अपना दर्द साझा किया तो उसे वो जबाव मिला जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की थी। फौजी पति ने पत्नी का साथ देने की जगह ये कह दिया कि ये सब तो चलता है। पति के इस जवाब के बाद महिला पुलिस थाने पहुंची और जेठ के खिलाफ शारीरिक शोषण करने के साथ ही पति पर अपने भाई की तरफ ही बोलने का मामला दर्ज करा दिया। मामला ग्वालियर के थाटीपुर इलाके का है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.