ग्वालियरPublished: Feb 03, 2022 03:43:52 pm
Shailendra Sharma
फौजी की पत्नी ने अपने ही जेठ पर लगाया 18 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप...पति पर भी जेठ का पक्ष लेने का आरोप..
ग्वालियर. 18 साल तक जेठ की ज्यादती का शिकार होने वाली महिला ने जब फौजी पति के साथ अपना दर्द साझा किया तो उसे वो जबाव मिला जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की थी। फौजी पति ने पत्नी का साथ देने की जगह ये कह दिया कि ये सब तो चलता है। पति के इस जवाब के बाद महिला पुलिस थाने पहुंची और जेठ के खिलाफ शारीरिक शोषण करने के साथ ही पति पर अपने भाई की तरफ ही बोलने का मामला दर्ज करा दिया। मामला ग्वालियर के थाटीपुर इलाके का है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।