scriptDue to revenue campaign राजस्व अभियान से गांव में हुए नामांतरण के मामले कम, पर शहर में नहीं दिखा असर | Due to revenue campaign, cases of name transfer reduced in villages, | Patrika News
ग्वालियर

Due to revenue campaign राजस्व अभियान से गांव में हुए नामांतरण के मामले कम, पर शहर में नहीं दिखा असर

Due to revenue campaign, cases of name transfer reduced in villages, but no effect was seen in the city.
नामांतरण व बटांकन व सीमांकन के मामलों के निराकरण के लिए चलाया जा रहा राजस्व महाभियान
हर हफ्ते हुई समीक्षा के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया

ग्वालियरMar 09, 2024 / 11:14 am

Balbir Rawat

Due to revenue campaign राजस्व अभियान से गांव में हुए नामांतरण के मामले कम, पर शहर में नहीं दिखा असर

Due to revenue campaign, cases of name transfer reduced in villages, but no effect was seen in the city.

नामांतरण, बटांकन व सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में नामांतरण, बटांकन व सीमांकन के मामलों में कमी आई है, लेकिन शहर क्षेत्र में यह असरदार नहीं दिखा है। शहर की तहसीलों में बड़ी संख्या में नामांतरण के मामले लंबित हैं। जिसमें मुरार व बड़ागांव तहसील की स्थिति ज्यादा चिंता जनक है। क्योंकि इन क्षेत्रों में प्लॉटिंग अधिक हुई है। लोगों ने अपने प्लॉट के नामांतरण के लिए तहसील में आवेदन किए, लेकिन आवेदन पर निर्णय नहीं हो सका है।
अगस्त 2023 में पटवारी हड़ताल हो गई थी। पटवारियों की हड़ताल खत्म हुई तो विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगने के बाद शहर सहित जिले में राजस्व के काम थम गए, जिससे बड़ी संख्या में नामांतरण के बढ़ गए थे। राजस्व की अलग-अलग योजना के 31 हजार आवेदन लंबित हो गए थे। इस पेडेंसी के चलते तहसीलों में भीड़ हो रही थी। इसे कम करने के लिए राजस्व महाभियान चलाया गया। हर दिन अभियान की समीक्षा की गई। तहसील व पटवारी स्तर पर बड़ी संख्या में आवेदन लंबित निकले, जिससे चलते निलंबन की कार्रवाई भी की गई। गांव की तहसीलों में नामांतरण केस काफी हो गए। शहर की तहसीलों में अभी प्रकरण लंबित है। 12 मार्च तक राजस्व महाभियान और चलेगा।
एक पटवारी किए निलंबित, एक की वेतन वृद्धि रोकी

शहर की तहसीलों में नामांतरण के प्रकरणों के लंबित की स्थिति

तहसील 3 महीने से लंबित

मुरार 866

बड़ागांव 615

पुरानी छावनी 582
सुपावली 397

डबरा 518

पिछोर 615

सिटी सेंटर 55

मेहरा 63

बहोड़ापुर 96

गिरवाई 94

लश्कर 50

( जिले की 26 तहसीलों में 5 हजार 297 प्रकरण लंबित है।)
नक्शे में आ रही दिक्कतhttps://www.patrika.com/gwalior-news/vyapam-scandal-took-two-memorandums-at-one-time-did-not-even-collect-8762651

शहर क्षेत्र में एक सर्वे नंबर में छोटे-छोटे प्लॉट कट गए है। इस कारण राजस्व रिकॉर्ड में नक्शा दर्ज करने में दिक्कत आ रही है। इस समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हर दिन राजस्व महाभियान की समीक्षा भी कर रहे हैं।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर ग्वालियर

Home / Gwalior / Due to revenue campaign राजस्व अभियान से गांव में हुए नामांतरण के मामले कम, पर शहर में नहीं दिखा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो