scriptमेले में पहली पसंद कार, 20 दिन में ही 2007 बिकीं, 1409 बाइक बेची गई | First choice car at the fair, sold in 20 days 2007 | Patrika News
ग्वालियर

मेले में पहली पसंद कार, 20 दिन में ही 2007 बिकीं, 1409 बाइक बेची गई

बीस दिन में ही 2007 कारें खरीदी गई हैं, जिनसे परिवहन विभाग को 8 करोड़ 77 लाख रुपए राजस्व मिला है। अभी तक मेले में 4800 वाहन बेचे जा चुके हैं।

ग्वालियरJan 22, 2020 / 12:20 am

Rahul rai

मेले में पहली पसंद कार, 20 दिन में ही 2007 बिकीं, 1409 बाइक बेची गई

मेले में पहली पसंद कार, 20 दिन में ही 2007 बिकीं, 1409 बाइक बेची गई

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने आ रहे लोगों की पहली पसंद कार है। बीस दिन में ही 2007 कारें खरीदी गई हैं, जिनसे परिवहन विभाग को 8 करोड़ 77 लाख रुपए राजस्व मिला है। अभी तक मेले में 4800 वाहन बेचे जा चुके हैं। ग्वालियर व्यापार मेले में रोड टैक्स में छूट मिलने से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अन्य राज्यों से लोग वाहन खरीदने आ रहे हैं। सबसे अधिक कारों की बिक्री हो रही है। हर रोज करीब डेढ़ सौ कारें खरीदी जा रही हैं।
बीस दिन में 2007 कारों का पंजीयन परिवहन विभाग में किया गया है। दूसरे स्थान पर बाइक की बिक्री है। अब तक 1409 बाइक बेची गई हैं। बाइकों की बिक्री से 37 लाख रुपए से अधिक राजस्व परिवहन विभाग को मिला है। तीसरे स्थान पर स्कूटरों की बिक्री है। 900 से अधिक स्कूटर बिके हैं, जिनसे करीब 18 लाख 95 हजार से अधिक राजस्व मिला है।
अब तक 10 करोड़ राजस्व मिला
मेले में अब तक 10 करोड़ 43 लाख से अधिक राजस्व परिवहन विभाग को वाहनों की खरीद से मिला है। कार, स्कूटर, मोटर साइकिल के अलावा ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, ओमनी बस, मोपेड, पिकअप वैन, मैक्सी कैप, डीलक्स टैक्सी, गुड ट्रक, एम्बुलेंस वाहन सहित करीब 4800 से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं।
पिछले साल से ज्यादा बिक रही

ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटो मोबाइल्स पर दी जा रही छूट की वजह से इस बार पिछले साल से अधिक वाहनों की खरीद हो रही है।
डॉ. एमपीसिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो