scriptबैक पेन से बचने के लिए अपनाएं यह तरीके मिलेगा आराम | Follow these methods to avoid back pain and disk prolapse | Patrika News
ग्वालियर

बैक पेन से बचने के लिए अपनाएं यह तरीके मिलेगा आराम

ऑफिस वर्क में लंबी सिटिंग होना आम बात है। यही कारण है कि पिछले दो साल में बैक पेन की प्रॉब्लम बढ़ी है। इससे जरूरी है कि लंबी सिंटिंग के बीच में अपनी मसल्स को एक्सरसाइज कराते रहें।

ग्वालियरOct 21, 2019 / 06:24 pm

रिज़वान खान

helth

बैक पेन से बचने के लिए अपनाएं यह तरीके मिलेगा आराम

ऑफिस वर्क में लंबी सिटिंग होना आम बात है। यही कारण है कि पिछले दो साल में बैक पेन की प्रॉब्लम बढ़ी है। इससे जरूरी है कि लंबी सिंटिंग के बीच में अपनी मसल्स को एक्सरसाइज कराते रहें। जहां तक हो सके तो हर एक घंटे में थोड़ा वॉक करें। यदि आप ऐसा नहीं कर पाए, तो बहुत जल्द ही आप बैक पेन के शिकार हो सकते हैं।

दो साल में 35 परसेंट बढ़े पेशेंट
डॉ. प्रमोद पहारिया के अनुसार पिछले 2 साल में 35 परसेंट पेशेंट में इजाफा हुआ है। इससे बचने के लिए सुबह एक्सरसाइज करें। वॉक और योगा करें। साथ ही लंबी सिटिंग से बचें। यदि नहीं बच पा रहे, तो बॉडी को रिलैक्स देने के लिए थोड़े समय के लिए वॉक पर जाएं और किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम पर डॉक्टर से कंसल्ट करें।

दिन भर में 15 मिनट की धूप जरूरी
आज फ्लैट कल्चर आ गया है, जिस कारण लोग धूप नहीं ले पाते। इस कारण हड्डियों का कमजोर होना आम बात है। इसके लिए जरूरी है कि कम से कम 15 मिनट के लिए नीचे उतरें और धूप में रहें। खास तौर से बच्चों को धूप में जरूर रखें। जहां तक हो सके पैदल चलें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो