scriptशादियों के सीजन में सोना 50 हजार के पार, अभी और बढ़ सकते है रेट | gold rate: gold crosses 50 thousand in wedding season | Patrika News
ग्वालियर

शादियों के सीजन में सोना 50 हजार के पार, अभी और बढ़ सकते है रेट

एक माह में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक हो गई महंगी….

ग्वालियरNov 16, 2021 / 05:11 pm

Ashtha Awasthi

gold5.jpg

gold rate

ग्वालियर। पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और त्योहारी सीजन में अच्छी खरीदारी के बाद अब सहालग का सीजन शुरू होने से सराफा बाजार में अच्छी ग्राहकी दिख रही है। इसके चलते सोना और चांदी के दामों में भी तेजी का माहौल है। महीने भर में दोनों कीमती धातुएं महंगी हो गई हैं। सोने के भाव एक बार फिर से 50 हजार रुपए के पार पहुंच गए हैं। एक माह में सोना 2000 रुपए प्रति दस ग्राम तो चांदी 3100 रुपए प्रति किलो तक हो गई महंगी हो चुकी है। सराफा बाजार से जुड़े जानकारों का मानना है कि सोना और चांदी के दामों में आगे और भी तेजी बनी रह सकती है।

सोने में शाइन के कारण

– अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, डॉलर में कमजोरी आने, कोरोना के हालात सुधरने के बाद मार्केट बढ़ा है।

– सहालग का सीजन शुरू होने से सोने में अच्छी ग्राहकी की मांग निकली है।

– सोना इक्विटी के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होना।

– सोने को सुरक्षित निवेश मानते हुए इसे खरीदने का लेकर अब भी लोगों का जबरदस्त रुझान है।

– फेड द्वारा बांड बाइंग प्रोग्राम में कटौती की घोषणा करना ।

बाजार में खरीदारी का दौर

त्योहारी सीजन के बाद सराफा बाजार में सहालग की खरीदारी का दौर देखने को मिल रहा है। दोनों कीमती धातुओं के दाम महंगे होने के बावजूद भी आमजन इन्हें खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x85k58b

Home / Gwalior / शादियों के सीजन में सोना 50 हजार के पार, अभी और बढ़ सकते है रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो