scriptकक्षा चार से लेकर आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से, दो पाली में होंगे पेपर | Half yearly examinations from class 4th to 8th will be held from Decem | Patrika News
ग्वालियर

कक्षा चार से लेकर आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से, दो पाली में होंगे पेपर

राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश

ग्वालियरDec 01, 2023 / 06:14 pm

Rahul Thakur

कक्षा चार से लेकर आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से, दो पाली में होंगे पेपर

कक्षा चार से लेकर आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से, दो पाली में होंगे पेपर

ग्वालियर. कक्षा चौथी से लेकर 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से हिन्दी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होने जा रही है। यह परीक्षाएं 20 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षाएं 6 से 18 नवंबर तक आयोजित की जानी थी। लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण उन्हें टाल दिया गया है और अब यह परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। वहीं शासकीय स्कूलों के 62726 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि कक्षा चौथी व पांचवीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक, जबकि कक्षा 6, 7 व 8वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं दिव्यांग को दिव्यांग जन अधिकारी अधिनियम 2016 के प्रावधान के अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय व जरूरत के अनुसार लेखक अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाएगा।
इतने छात्र होंगे शामिल
कक्षा- विद्यार्थी संख्या
चौथी -11880
पांचवीं- 13176
छटवीं- 11373
सातवीं -13548
आठवीं -12741
कुल- 62726

कक्षा 6,7 व 8वीं का टाइम टेबल
दिनांक ……….विषय
20 दिसंबर ……हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
21 दिसंबर …….गणित अथवा संगीत
22 दिसंबर …….द्वितीय भाषा-अंग्रेजी व हिन्दी
23 दिसंबर ……विज्ञान
27 दिसंबर ……संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, मराठी
28 दिसंबर सामाजिक विज्ञान

कक्षा चौथी से लेकर 8वीं तक की परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शासकीय स्कूलों के 62726 विद्यार्थी शामिल होंगे।
रविंद्र सिंह तोमर, डीपीसी
9वीं से 12वीं की परीक्षाए 6 दिसंबर से
ग्वालियर. कक्षा चौथी से आठवीं तक के टाइम टेबल जारी होने से पूर्व ही कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है। यह परीक्षाएं छह दिसंबर से शुरू होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 9वीं एवं 10वीं की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। जबकि कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 6 से 16 दिसंबर तक आयोजित होंगी। कक्षा 9वीं एवं 10वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षाओं का समय विषयवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक का है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Hindi News/ Gwalior / कक्षा चार से लेकर आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से, दो पाली में होंगे पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो