सिंधिया समर्थक बोले सिंधिया के सम्मान के लिए मंत्री सड़क पर आकर लड़ें लड़ाई
शीर्ष नेताओं में चल रहे शीतयुद्ध से ग्वालियर में होने वाली नियुक्तियां हो सकती हैं प्रभावित

ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनता की लड़ाई सड़क पर लडऩे की बात कहने के बाद उनके समर्थकों ने कहा है कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों को इस लड़ाई में सड़क पर उतरकर साथ देना चाहिए। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शीर्ष नेताओं के बीच शुरु हुए शीतयुद्ध के बाद ग्वालियर में होने वाली ग्वालियर विकास प्राधिकरण और अन्य नियुक्तियों पर ग्रहण लग सकता है। सिंधिया समर्थक बाल खांडे ने वर्तमान में चल रहे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि कार्यकर्ता सिंधिया को अभिमन्यु नहीं बनने देंगे।
पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, अब छाएंगे बादल
सिंधिया के सम्मान की लड़ाई लडऩा है तो समर्थक मंत्री इस्तीफा दें और सड़क पर आकर सिंधिया के लिए लड़ाई लड़ें। सरकार और नेताओं के होश दो दिन में ठिकाने आ जाएंगे। वहीं सिंधिया समर्थक राजू चौधरी ने कहा है कि सिंधिया के कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस ने प्रदेश में सिंधिया को चेहरा बनाकर वोट हासिल किए। जनता ने कांग्रेस को इसलिए वोट दिए कि उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाएगी। लेकिन सरकार के गठन के समय सिंधिया को भुला दिया गया। चौधरी ने कहा कि बड़बोलेपन से काम नहीं चलेगा। सिंधिया परिवार गुटबाजी और विवादित राजनीति से हमेशा दूर रहा है।
पहले खुद को मारी गोली फिर हुआ पछतावा और आखिर में तोड़ दिया दम
नियुक्तियां लटकने का डर
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के एक साल से भी अधिक का समय होने के बाद कार्यकर्ता निगम, मण्डल व प्राधिकरणों में नियुक्तियां नहीं होने से नाराज हैं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि लंबे इंतजार के बाद जो नियुक्तियां हुईं वे राजनीति से इतर की गईं। ग्वालियर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए भी सिंधिया के करीबी पूर्व आइएएस अधिकारी का नाम चलने से भी कार्यकर्ता निराश हैं। चुनाव में पूरी ताकत लगाने वाले अब यही सोच रहे हैं कि जब कार्यकर्ताओं के अलावा ही नियुक्तियां होनी है तो क्या उनका उपयोग केवल स्वागत के लिए ही होता रहेगा। कार्यकर्ताओं को डर इस बात का भी है कि शीर्ष नेताओं के बीच चल रहे शीत युद्ध के कारण कहीं राजनीतिक नियुक्तियां न लटक जाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज